Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: हड़ताल के चलते चरमराई बिजली व्यवस्था, गर्मी से बिलबिलाए लोग; अंधेरे में रह रहे 150 गांव

    अमेठी के बाजारशुकुल में संविदा कर्मियों की हड़ताल और लाइन में खराबी के चलते 30 घंटे से बिजली गुल है जिससे 150 गांव अंधेरे में डूबे हैं। उपभोक्ता परेशान हैं और विभाग हड़ताल खत्म होने का इंतजार कर रहा है। मुसाफिरखाना में ट्रांसफार्मर में आग लगने और मुंशीगंज में टिकरी फीडर में खराबी से भी आपूर्ति बाधित हुई है।

    By Devendra Pratap Singh Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 21 May 2025 06:21 PM (IST)
    Hero Image
    लीड : हड़ताल के चलते चरमराई बिजली व्यवस्था, उपभोक्ता परेशान

    संवाद सूत्र, बाजारशुकुल, (अमेठी)। संविदा कर्मियों के हड़ताल के चलते व 11 हजार लाइन में फाल्ट होने से करीब 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। समूचा ब्लाक क्षेत्र अंधेरे में डूबा आपूर्ति बहाल होने का इंतजार कर रहा है। इसके बावजूद विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा है और संविदा कर्मियों के हड़ताल से वापस होने की बाट जोह रहा है। विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत अवर अभियंताओं के फोन भी बंद पड़े उपभोक्ताओं को खिझा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुले हैं उपकेंद्र

    विद्युत उपकेंद्र सत्थिन, महोना व बाजारशुकुल खुले हैं। इन पर पिछले दो दिनों से टीजी द्वितीय ड्यूटी कर रहे हैं। बहरहाल अवर अभियंता दो दिन से उपकेंद्रों पर नहीं आए।

    हड़ताल बनी कारण या कुछ और

    उपभोक्ता इतने लंबे समय तक आपूर्ति बहाल न होने से काफी परेशान हैं। उनकी समझ में यह नहीं आ रहा है कि संविदा कर्मियों की हड़ताल आपूर्ति बाधित होने का कारण है या कुछ और। उनके जेहन में उठे इस सवाल का जवाब देने वाला भी कोई नहीं है। उपकेंद्रों तक आपूर्ति आ रही है किंतु उसका उपभोक्ताओं में वितरण नहीं हो पा रहा है।

    नहीं हैं लाइनमैन 

    करीब 150 गांवों को आपूर्ति के लिए बने उपकेंद्रों पर एक भी सरकारी लाइन मैन नियुक्त नहीं है। संविदा लाइन मैन हड़ताल पर हैं। ऐसे में उपकेंद्र के बाहर लाइनों पर आई फाल्ट को कौन दूर करे। सरकारी लाइन मैन न होने से विभाग की किरकिरी तो हो ही रही है। साथ ही उपभोक्ता भी कम परेशान नहीं हैं।

    आपूर्ति बनी चुनौती 

    तीन उपकेंद्रों से आपूर्ति बाधित होना और उसकी बहाली विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है, किंतु अभियंता इसमें कोई रूचि नहीं ले रहे हैं।

    किया जा रहा है प्रयास 

    सहायक अभियंता राजेश कुमार चौहान ने बताया कि लाइन की फाल्ट दूर कर आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। वह लगातार उपकेंद्रों पर पहुंचकर कर्मियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जल्द ही फाल्ट मिलने की संभावना है।

    अवर अभयिंता ने लगाया ट्रांसफार्मर फूंकने का आरोप

    मुसाफिरखाना: संविदा विद्युत कर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल के पहले कस्बा स्थित जूनियर हाई स्कूल के पास स्थित ट्रांसफार्मर रात लगभग तीन बजे फुंक गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अवर अभियंता राम रतन ने अराजकतत्वों द्वारा जानबूझकर आग लगाने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।

    अवर अभियंता का आरोप है कि अराजकतत्वों द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है, जिसमें ट्रांसफार्मर, केबल, बुशिंग सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। जिसके चलते बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    रात 11 से शाम तक बंद रहा टिकरी फीडर बंद 

    मुंशीगंज : उपकेंद्र के टिकरी फीडर की हाईटेंशन लाइन पर फाल्ट आने से अचानक बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर उपकेंद्र इंचार्ज ने सूचना अधिकारियों को दी। देर शाम करीब पांच बजे तक फाल्ट सही नहीं किया गया।

    इस दौरान टिकरी, परतोष, लोनियापुर, नौगिरवा, पीपरपुर आदि गांवों की लगभग दस हजार की आबादी बिजली गुल होने से परेशान रही। अवर अभियंता दर्पण श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली लाइन में फाल्ट आने से आपूर्ति बाधित हुई है। बिजली कर्मी हड़ताल पर हैं, शाम तक वैकल्पिक व्यवस्था करके ठीक किया जायेगा। आपूर्ति चालू करा दी जाएगी।