गुफा में दिखेगा माता का दरबार
अमेठी शारदीय नवरात्र नगर में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से

अमेठी: शारदीय नवरात्र नगर में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से माता रानी का दरबार नहीं सजा था। इस वर्ष कोरोना में कमी के चलते नगर के विभिन्न स्थानों पर माता रानी का पंडाल सजाया गया है। नगर में नवरात्र को लेकर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
बताते चलें कि इस बार नवरात्र आठ दिन की ही है। नवरात्र पर नगर में 25 स्थानों पर माता रानी का दरबार सजाया गया है। बाला जी ग्रुप द्वारा हनुमान दल नसीराबाद रोड पर माता अम्बे का दरबार सजाया गया है और साथ ही माता वैष्णो की पावन गुफा भी मनाई गई है। जिसमें चरण पादुका, हाथी मत्था, हनुमान जी, माता की सवारी जंगलराज शेर व माता वैष्णो देवी का दर्शन कराया जा रहा है।
सात अक्तूबर से प्रारंभ हुई नवरात्र का समापन 14 अक्तूबर को हवन व भंडारे के साथ होगा। दुर्गा पूजा महोत्सव में घनश्याम महेश्वरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष महेश सोनकर, आशोक मौर्या, रोमिल जैन, आशीष अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, गोविदा सिघल, जगदीश मौर्य, सौरभ अग्रवाल, रजत कौशल, कन्हैया शर्मा, पुलकित समेत कई लोग मौजूद रहे।
- सड़क पर उतरी पुलिस, ड्रोन से निगरानी
दुर्गा पूजा के मद्देनजर अति संवेदनशील नगर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रविवार की शाम नगर में सीओ डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल सड़क पर उतरा और ड्रोन कैमरे से नगर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवानों ने नगर में पैदल गस्त की। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व पर नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अराजक तत्वों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से सैदाना चौकी प्रभारी संजय राय, एसआई शिव बक्शसिंह, एसआई रानी देवी, एसआई माधवराव दिवेदी, एसआई नंदराम मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।