Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: तीन घरों पर नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा, तमंचा सटाकर मांगी चाबी

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:30 PM (IST)

    अमेठी के रामरायपुर गांव में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों के आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर अलमारियाँ तोड़कर चोरी की। एक सप्ताह में चोरी की दूसरी बड़ी घटना से इलाके में दहशत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    मुसाफिरखाना के रामरायपुर में चोरी की घटना के बाद खुली पड़ी आलमारी व बिखरा सामान।- जागरण

    संवाद सूत्र, मुसाफिरखाना, (अमेठी)। रामरायपुर गांव में हथियार लैस नकाबपोश बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाया। घर में घुसे बदमाशों ने तमंचा सटाकर कमरा व आलमारी की चाभी मांगी। आलमारी का ताला तोड़ कर सोने, चांदी के आभूषण उठा ले गए। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। दो दिन पहले मठा भुसुंडा गांव के दो घरों से लाखों कीमत के आभूषण चोरी हुए थे। सप्ताह भर के अंदर दूसरी बड़ी चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असलहा से लैस नकाबपोश बदमाश बुधवार की रात रामरायपुर निवासी रवींद्र कुमार मौर्य के घर में छत के रास्ते घुसे। घर से बाहर निकलने वाले कमरों में कुंडी लगा दी। अंदर कमरे में रवींद्र की पुत्री दीपांशी मौर्य बेड पर सोई हुई थी। मुंह में काला कपड़ा बांधे एक बदमाश ने तमंचा सटाकर युवती से आलमारी की चाभी मांगी।

    चाभी न मिलने पर दूसरा बदमाश पेंचकश से आलमारी का लाकर तोड़ दिया और नकदी व सोने चांदी के आभूषण उठा ले गए। दूसरी घटना बगल के स्थित जय प्रकाश मौर्य के घर हुई। बदमाशों ने घर में घुसकर आलमारी का लाकर तोड़ उसमें रखे लगभग 40 हजार रुपये की नकदी व सोने चांदी के गहने उठा ले गए। घटना के वक्त परिवारजन को भनक तक नहीं लग पाई। बगल स्थित धर्मेंद्र मौर्य के घर में घुसे बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर एक बैग में रखे दो हजार रुपये निकाल कर छत पर फेंक दिया।

    ग्रामीणों के अनुसार तीनों घरों में हुई चोरी का समय एक ही था। रवींद्र मौर्य के घर हुई घटना के बाद गुहार लगने पर दोनों घरों में हुई चोरी की घटना की जानकारी हुई। बता दें कि बीते सोमवार की रात मठा भुसुंडा गांव में चोरों ने इसी अंदाज में छह घरों में धावा बोलकर नकदी और जेवर उठा ले गए थे। लेकिन मामले में अभी तक पुलिस किसी भी नजीते पर नहीं पहुंच सकी। घटना को अंजाम देने का तरीका लगभग एक जैसा ही था। कोतवाल विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजफाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द राजफाश किया जाएगा।

    सगे भाइयों के घर में चोरी

    जामो के महराजपुर निवासी दिनेश सिंह व रमेश सिंह सगे भाई है। रमेश दिल्ली गए हुए है, जबकि दूसरा भाई दिनेश पांच अगस्त को ससुराल गए थे। घर में ताला बंद था। बुधवार की रात चोर घर का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। आलमारी का ताला तोड़कर रखे जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि मामले में नामजद तहरीर मिली है। बर्तन व कुछ सामान चोरी हुए है। मामले की जांच की जा रही है।