Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: अमेठी में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Mon, 03 Nov 2025 12:57 PM (IST)

    Amethi News: उमेश कौशल की किराए की दुकान में अपना फैशन मार्ट की रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालित करते है। रविवार को रात में उमेश दुकान बंद करके घर चले गए। रात करीब साढ़े तीन बजे शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई। 

    Hero Image

    अपना फैशन मार्ट की दुकान में बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग

    जागरण संवाददाता, अमेठी: अपना फैशन मार्ट, जगदीशपुर में बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। देर रात करीब साढ़े तीन बजे आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण लाखों रुपए का रेडीमेड कपड़ा जल कर राख हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांति मार्केट में रमणीक सिंह का मकान है। जिसमें उमेश कौशल की किराए की दुकान में अपना फैशन मार्ट की रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालित करते है। रविवार को रात में उमेश दुकान बंद करके घर चले गए। रात करीब साढ़े तीन बजे शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई। पड़ोस के घरों में धुंआ उठने लगा। जब लोग बाहर निकले तो देखा दुकान में आग लगी है। जिसकी सूचना दुकान मालिक को दी गई।

    जब दुकान मालिक पहुंचे तो उन्होंने फायर ब्रिगेड जगदीशपुर को सूचना दी। मुसाफिरखाना व जगदीशपुर फायर स्टेशन की कई गाड़ियों ने एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। इस संबंध में एफएसओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जानकारी हुई तो दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। कपड़े की दुकान में लगी आग पर एक घंटे के बाद काबू पाया गया।