Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amethi News: शॉर्ट सर्किट से पांच मकानों में लगी आग, कपड़ा से लेकर आनाज तक पूरी गृहस्थी हुई राख

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:16 AM (IST)

    गौरीगंज में शॉर्ट सर्किट से एक छप्पर के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पांच मकान जलकर राख हो गए जिससे लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील भेज दी है। किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।

    Hero Image
    शार्ट सर्किट से पांच छप्पर के मकान में लगी आग, पांच लाख का नुकसान

    जागरण संवाददाता, गौरीगंज। शार्ट सर्किट से गुरुवार की देररात छप्पर के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक पांच मकानों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग की घटना में करीब पांच लाख रुपये के नुकसान होने की संभावना है। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजानपुर निवासी शीतला प्रसाद कच्ची दीवार पर छप्पर रखकर जीवन यापन करते है। ग्रामीणों की माने तो गुरुवार देररात दस बजे के करीब शार्ट सर्किट से छप्पर के मकान में आग लग गई। छप्पर में आग लगने के बाद पीड़ित पूरा परिवार लेकर मकान से बाहर निकल आया और मदद की गुहार लगाने लगा।

    आग बुझाने के लिए पास-पड़ोस के ग्रामीण बाल्टी व अन्य उपकरण में पानी लेकर दौड़ पड़े, लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पड़ोसी माता प्रसाद, गंगा प्रसाद, दिनेश व संजय के छप्पर भी आग की चपेट में गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी जद्दोजहद की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

    कोतवाल श्याम नारायण पांडेय की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद फायर कर्मियों की टीम लेकर गांव पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पांच ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए थे।

    पीड़ितों की माने तो छप्पर के नीचे अनाज, कपड़ा, रुपये, बर्तन आदि सामान रखे हुए थे। सब नष्ट हो गए है। लेखपाल रंजीत यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हुए नुकसान का आकलन किया। नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए रिपोर्ट तहसील भेजी।