Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में मेहमानों के लिए नया मेन्यू, नाश्ते-भोजन में बढ़े ये स्वादिष्ट व्यंजन!

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस बार वर-वधू और मेहमानों के लिए बेहतर भोजन व्यवस्था की गई है। नाश्ते में विभिन्न व्यंजन और विदाई के समय मेवे दिए जाएंगे। योजना में राशि दोगुनी कर दी गई है और कन्या के परिवार की आय सीमा भी बढ़ा दी गई है। विवाह में उपयोगी 24 वस्तुएं उपहार में दी जाएंगी।

    Hero Image
    सामूहिक विवाह योजना में बदल गया खानपान का मेन्यू।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वर-वधू और मेहमानों की खातिरदारी के लिए नया मेन्यू तय किया गया हैं। नाश्ता के संग भोजन की थाली में बेहतर व्यंजन बढ़ाए जाएंगे। विदाई के समय वर-वधू को मेवा के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में इस साल राशि दोगुनी करने के साथ ही दी जाने वाले विवाह उपयोगी सामग्री और नाश्ते से लेकर भोजन तक का मेन्यू तय किया गया है। कन्या के परिवार की सालाना आमदनी भी बढ़ाकर तीन लाख की गई है।

    जिससे योजना का लाभ ज्यादा लोगों को मिल सके। एडीओ पंचायत समाज कल्याण सुनील तिवारी ने बताया कि सामग्री क्रय करने के संबंध में पहले से ही समिति का गठन किया जा चुका है। निर्धारित मानक के अनुसार खरीद की जाएगी।

    नाश्ते और भोजन के थाल में रहेगी यह व्यवस्था

    वर-वधू और उनके पक्ष के दस-दस व्यक्तियों के नाश्ते में दो केला, दो समोसा, एक पीस बर्फी, 50 ग्राम चिप्स एक पानी की बोतल, 250 एमएल की कोल्ड ड्रिंक की बोतल, शरबत, शिकंजी, चाय व काफी मौसम के अनुसार दी जाएगी।

    युगल की मौजूदगी के समय ही उनको 20 पैकेट नाश्ते के उपलब्ध करा दिए जाएंगे। भोजन की थाल में दाल, चावल, रोटी, पूड़ी, कचौरी, सूखी सब्जी, मिक्स वेज, पनीर की सब्जी, सलाद, रसगुल्ला, खीर, हलवा, चाउमीन आदि उपलब्ध रहेगा।

    दोनों पक्षों को अलग-अलग पांच किलोग्राम बूंदी के लड्डू बांस की बनी हुई टोकरी में पीले रंग के पारदर्शी झिल्ली से ढंक कर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही पक्षों को ड्राई फ्रूट की टोकरी भी दी जाएगी।

    25 हजार की होगी उपहार सामग्री

    विवाह उपयोगी 24 वस्तुएं दी जाएंगी। इनकी कीमत 25 हजार रुपये होगी। इसमें पांच साड़ी, ब्राइडल लहंगा, कढ़ाई युक्त दो साड़ी, कूकर, डिनर सेट, ट्राली बैग, चांदी की पायल, बिछिया, सीलिंग फैन, दीवार घड़ी, पैंट व शर्त का कपड़ा, आयरन प्रेस मैट के दो गद्दे समेत 24 सामग्री दी जाएगी। दाम्पत्य जीवन की खुशहाली लिए कन्या के बैंक खाते में 60 हजार रुपये भेजे जाएंगे।