सावधान! मोबाइल गुम होने पर तुरंत करें ये काम, वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
Amethi News | UP News | Cyber Crime | अमेठी में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान के बावजूद पुलिस ऑनलाइन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। एक पीड़ित राज किशोर ने मोबाइल खोने के बाद ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई लेकिन 21 ट्रांजेक्शन में 165288 रुपये की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित ने कमरौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, अमेठी। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक करने का ढिंढोरा जरूर पीट रही हैं, लेकिन घटना के बाद हाेने वाली आनलाइन शिकायतों को संज्ञान लेना मुनासिब नहीं समझती। बीते तीन सितंबर को भी एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया।
युवक का मोबाइल बाजार में गायब हो गया। युवक ने आनलाइन एफआइआर भी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके 21 ट्रांसजेक्शन में कुल एक लाख 65 हजार 288 रुपये की साइबर ठगी हो गई।
भाले सुलतान के पूरे ललई मजरे माहे मऊ निवासी राज किशोर बीती तीन सितंबर की शाम चार बजे जाफरगंज बाजार सब्जी लेने गए थे। सब्जी लेने के बाद वह आनलाइन भुगतान के लिए जेब में हाथ डाला, तो मोबाइल गायब मिला।
युवक बाजार में मोबाइल की तलाश करना शुरू कर दिया, लेकिन मोबाइल का कहीं पता नहीं चल सका। पीड़ित की माने तो वह मोबाइल पर फोन पे चलाता था। साइबर ठगी का अंदेशा होने पर उसने उसी दिन शाम साढ़े छह बजे आनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के दिन दो ट्रांजेक्शन में सात हजार रुपये निकाले गए। जबकि छह सितंबर तक 19 ट्रांजेक्शन में एक लाख 58 हजार 288 रुपये साइबर अपराधियों ने निकाल लिए। पीड़ित ने कमरौली थाना में तहरीर देकर र कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।