Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस जिले में 4,571 दंपत्ती ले रहे थे PM Kisan Samman Nidhi का लाभ, अब होगी ये कार्रवाई

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:59 PM (IST)

    अमेठी जिले में किसान सम्मान निधि योजना में गड़बड़ी सामने आई है। 4571 ऐसे दंपतियों का पता चला है जो इस योजना का लाभ उठा रहे थे। कृषि विभाग ने इन सभी को चिह्नित कर लिया है और अब इनका नाम पोर्टल से हटाने की प्रक्रिया चल रही है। नियमों के अनुसार अब पति-पत्नी में से किसी एक को ही योजना का लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    4,571 दंपत्ती ले रहे थे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

    देवेंद्र सिंह परिहार, अमेठी। जिले में 4,571 ऐसे दंपत्ती मिले हैं, जो किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। उन्हें कृषि विभाग की ओर से चिन्हित करा लिया गया है। इनका डाटा पोर्टल से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अब पति-पत्नी में से किसी एक को ही योजना के तहत लाभ मिलेगा। अगर पत्नी 2019 से पूर्व भू-स्वामिनी है तो योजना के तहत पति के स्थान पर पत्नी को ही पीएम सम्मान निधि की धनराशि मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में कुल 3,44,546 किसान कृषि विभाग में पंजीकृत हैं। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर 3,18,000 किसान हैं। 20 वीं किस्त के लिए 2,68,288 किसानों का डाटा विभाग को प्राप्त हुआ था। इन किसानों के भूलेख अंकन, आधार सीडिंग व ई-केवाईसी दुरुस्त पाई गई।

    विभाग ने इस डाटा को पोर्टल पर अपलोड कर दिया। इन सभी किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि से लाभांवित किया गया है। ऐसे में 9,142 पति-पत्नी ऐसे पाए गए हैं, जो योजना के तहत लाभ ले रहे थे। इनमें से अब किसी एक को ही योजना के तहत लाभ मिलेगा।

    पहले भी जांच के दौरान अपात्र पाए गए हैं सम्मान निधि के लाभार्थी

    करीब दो वर्ष पूर्व जिले में 1,067 मृतक, 2,255 आयकर दाता, 31 सरकारी कर्मचारी, 56 पेंशनर, 77 भूमिहीन भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे। जांच के दौरान सभी अपात्र मिले थे। जिन्हें योजना से वंचित करने के साथ ही रिकवरी भी कराई गई थी।

    तीसरे माह मिलता है किसान सम्मान निधि का लाभ

    किसानों को आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी। योजना से लाभांवित कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक तिमाही किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजा जा रहा है।

    जांच के दौरान 4,571 दंपत्ती पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे थे। अब इनका डाटा पोर्टल से हटाया जा रहा है। शासन से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा। उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    सतेंद्र कुमार, उपकृषि निदेशक, अमेठी