अमेठी मेडिकल कॉलेज में इसी साल से शुरू होगा MBBS! 20 अगस्त को होगा बड़ा फैसला
अमेठी के तिलोई में राजकीय मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष से एमबीबीएस में दाखिले की तैयारी है। 20 अगस्त तक एनएमसी की टीम निरीक्षण करेगी जिसके बाद 100 सीटों पर दाखिले की अनुमति मिल सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को 20 अगस्त तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि निरीक्षण के समय कोई कमी न रहे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजकीय मेडिकल कालेज तिलोई, अमेठी में इसी साल से एमबीबीएस में दाखिले की तैयारी में सरकार व शासन स्तर से कोशिशें तेज कर दी गई हैं। उम्मीद है कि 20 अगस्त के आसपास राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की टीम इस कालेज का निरीक्षण करने आएगी।
जिसके बाद अमेठी मेडिकल कालेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस में दाखिले को एनएमसी की तरफ से हरी झंडी दी जा सकती है। अधिक संभावना है कि इस कालेज को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में दाखिले की अनुमति मिले।
शनिवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने एनएमसी के संभावित निरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ विधानभवन स्थित अपने कार्यालय में बैठक की।
उन्होंने अमेठी मेडिकल कालेज से संबंधित निर्माण कार्य, संसाधनों की उपलब्धता, शैक्षणिक और चिकित्सीय ढांचे की पूर्ति तथा प्रशासनिक जरूरतों को हर हाल में 20 अगस्त तक पूरा कर लेने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय और पारदर्शिता के साथ काम पूरा कराएं, देरी नहीं होनी चाहिए।
एनएमसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें। यह परियोजना जनहित से जुड़ी है। इसका सीधा संबंध युवाओं के भविष्य और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण से है। किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि एनएमसी के निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की कमी न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव अपर्णा यू, महानिदेशक किंजल सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।