Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगों ने हैक किया कोतवाल का वॉट्सऐप, एपीके फाइल खोलते ही आरक्षियों का हैक को गया फोन

    अमेठी में साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है फिर भी साइबर ठगी कम नहीं हो रही। जगदीशपुर कोतवाल का वॉट्सऐप हैक कर साइबर ठगों ने पुलिस को चुनौती दी। इसके साथ ही डिजिटल शादी का कार्ड खोलने पर दो आरक्षियों के फोन भी हैक हो गए। कोतवाल ने स्टेटस लगाकर लोगों को सावधान किया और आरक्षियों ने तुरंत फोन फॉर्मेट कर ठगी से बचाव किया।

    By Pawan Kumar Yadav Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    साइबर ठगों द्वारा वाट्सएप पर एपीके फाइल में भेजा गया डिजिटल शादी का निमंत्रण कार्ड।

    जागरण संवाददाता, अमेठी। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। बावजूद इसके साइबर अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। 

    साइबर ठगों ने जगदीशपुर कोतवाल का वॉट्सऐप हैक कर पुलिस की हाई टेक व्यवस्था को चुनौती दी, तो वहीं वॉट्सऐप पर आए एपीके फाइल में डिजिटल शादी का कार्ड खोलते ही दो आरक्षियों का फोन हैक हो गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की ठगी नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदीशपुर कोतवाल धीरेंद्र यादव का वॉट्सऐप मंगलवार को साइबर ठगों ने हैक कर लिया। इसके बाद डिजिटल वेडिंग इनविटेशन कार्ड की एपीके फाइल कांटेक्ट सूची में संरक्षित मोबाइल नंबर पर भेजने लगे। 

    डिजिटल कार्ड के साथ “स्वागत है। शादी में जरूर आएं। 29/08/2025। प्यार वह मास्टर कुंजी है, जो खुशी के द्वार खोलती है” लिखा हुआ था। हैक होने के बाद कोतवाल ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर जानकारी दी। साथ ही एपीके फाइल खोलने के बाद किसी भी ठगी से बचने के उपाय को भी साझा किया। 

    वहीं, जामो कोतवाली में तैनात आरक्षी संजय व जसपाल के वॉट्सऐप पर एपीके फाइल आई। जिसे दोनों आरक्षियों ने खोला, तो फोन हैक हो गया। आनन-फानन में फोन को बंद कर दिया और दोबारा खोलकर फॉर्मेट कर दिया। इससे वह ठगी का शिकार होने से बच गए।