किसानों के लिए खुशखबरी! एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं, अब भागदौड़ की नहीं जरूरत
अमेठी में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना की शुरुआत हुई है। इस योजना के तहत कृषि ज्ञान केंद्र एग्रीजंक्शन के माध्यम से किसानों को खेती से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी जैसे कि बीज उर्वरक और तकनीकी जानकारी। कृषि स्नातक 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यह योजना किसानों को सशक्त बनाने में मदद करेगी।
जागरण संवाददाता, अमेठी। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत किसानों के हित लाभ कि लिए शासन द्वारा कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग के लिए कृषि ज्ञान केंद्र एग्रीजंक्शन के बैनर तले सभी सुविधाएं वन स्टाप शाप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है। जिसके माध्यम से किसानों को खेती किसानी से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी। जिससे उन्हें भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि वन स्टाप शाप एक छत के नीचे सभी कृषि निवेश बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, माइकोन्यूट्रिएन्ट्स व कीटनाशक सहित सभी कृषि निवेशों की आपूर्ति करेगी। किसानों को तकनीकी जानकारी भी इन केंद्रों के माध्यम से दी जायेगी।
योजना के तहत जिले में निवास करने वाले कृषि स्नातक-परास्नातक ही पात्र होगें। अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं को पांच वर्ष की छूट दी जायेगी। इसमें ऋण की धनराशि तीन वर्ष ब्याज मुक्त होगी, जिसे योजना के तहत बैंक को दिया जायेगा।
उन्होंने कृषि स्नातकों से कहा है कि योजना के तहत 15 जुलाई तक अपना आवेदन उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध करा दें, जिससे कि चयनित लाभार्थियों का प्रशिक्षण कराते हुए कार्रवाई की जा सके।
बताया कि आवेदन पत्र के साथ फोटो सहित बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास, जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति जमा करना आवश्यक है। आवेदन पत्र उप कृषि निदेशक कार्यालय में निश्शुल्क उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।