युग पुरुष के नाम से जाने जाते है बाबा साहब
अमेठी : सभी को समान दर्जा दिलाने के लिए संविधान का निर्माण करने वाले डा.भीमराव अंबेडकर की जन्मदिवस
अमेठी : सभी को समान दर्जा दिलाने के लिए संविधान का निर्माण करने वाले डा.भीमराव अंबेडकर की जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पचेहरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। तो वहीं जिले भर के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को बाबा साहब के जीवन से परिचय कराया गया।
शासन ने बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अवकाश होने के चलते एक दिन पहले सभी परिषदीय स्कूलों में बच्चों को उनके जीवन पर प्रकाश डालकर बताने को कहा था। जिसके क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय पचेहरी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक राम आसरे त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब ने देश में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए संविधान का निर्माण किया था। जिससे सभी को एक समान अधिकार मिल सके। माडल स्कूल के प्रधानाध्यापक रमाशंकर यादव ने कहा कि बाबा साहब ने कई झंझावतों के बाद भी हार नहीं मानी है। समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करते रहे। सहायक अध्यापक रामसजीवन मिश्र ने कहा कि बाबा साहब युग पुरुष के नाम से जाने जाते है। राष्ट्र निर्माण में उनका संविधान एक दूसरे को भाईचारा के सूत्र में बांधता है। ऐसे महा पुरुष के जीवन से सभी को सीख लेनी चाहिए। बाबा साहब के जन्मोत्सव कार्यक्रम में विज्ञान गणित प्रदर्शनी में ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान लाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सभी छात्रों ने बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का मधुर संचालन शिक्षक राकेश देव पांडेय ने किया। इस मौके पर शिक्षक अरुण मिश्र, वसुंधरा यादव, विभा कनौजिया, कल्पना, डा.रचना जायसवाल, नसरीन सिद्दीकी, कमला देवी समेत बच्चे मौजूद रहे। वहीं सिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय राजाफत्तेपुर, पिपरी, अहमदाबाद, पूरे जोरई, राजापुर बाजारशुकुल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तकिया बदलगढ़, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे नेवाजी, नेवाजगढ़, सेवरा, मवैया, तेंदुआ में बच्चों ने धूमधाम से बाबा साहब की जयंती मनाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।