भंडारे में हजारों ने चखा प्रसाद
तिलोई (अमेठी): क्षेत्र के सेमरौता कस्बे में शिव भक्तों की ओर से तीसरा विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमे
तिलोई (अमेठी): क्षेत्र के सेमरौता कस्बे में शिव भक्तों की ओर से तीसरा विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमे हजारो भक्तों ने प्रसाद चखा और भंडारा स्थल बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। भंडारे का उदघाटन समाज सेवी देवी शरण बाजपेई व चंद्र किशोर शुक्ला ने किया।
यहां आयोजित विशाल भंडारे का उदघाटन करने पहुंचे देवी शरण बाजपेई ने कहा कि भंडारे का आयोजन पुनीत कार्य है। जिसमे हर किसी को सहयोग करना चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता करने से पुण्य मिलता है और सभी को पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। भंडारे में सवेरे से ही प्रसाद पाने वाले भक्तों की कतार लग गयी और देर रात तक भंडारा चलता रहा। भंडारे के आयोजक लोले बाजपेई व चंद्र किशोर शुक्ला, शिव प्रसाद चौरसिया समेत कमेटी ने आगंतुको के प्रति आभार जताया। इस मौके पर दुर्गेश बाजपेयी, अनुराग शुक्ला, राजन पाल, अरुण कुमार बाजपेयी, बाल कृष्ण त्रिपाठी, शिव शकर गुप्ता, कमलेश कुमार बाजपेई, अरुण कुमार मिश्र, राजेश पांडे, रमेश तिवारी, मेडीलाल शुक्ला, तारकनाथ बाजपेई, हिमाशु बाजपेई, भल्लर शुक्ला, विजय पांडे, सोहित कुमार, लाला बाजपेयी आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।