अमेठी, संग्रामपुर व जामों के बदले थानेदार
अमेठी : जिले के तीन थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जामों थानाध्यक्ष को जहां अम ...और पढ़ें

अमेठी : जिले के तीन थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जामों थानाध्यक्ष को जहां अमेठी का कोतवाल बना दिया गया वहीं संग्रामपुर एसओ को पुलिस अधीक्षक का पेशकार नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही जिले के दो इंस्पेक्टर का गैर जनपद तबादला हुआ है।
अमेठी कोतवाली प्रभारी एसके मिश्रा का स्थानांतरण सुलतानपुर जिले में हो गया। उनकी जगह पर अमेठी कोतवाली का प्रभार एसपी ने जामो थाने के एसओ सीपी जैसल को दिया है। सीपी जैसल के स्थान पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीआरओ का कार्य देख रहे भरत उपाध्याय को जामों में तैनात किया गया है। इसके साथ ही संग्रामपुर थाने के एसओ मनोज तिवारी को पुलिस अधीक्षक ने पेशकार बना दिया है। उनके स्थान पर क्राइम ब्रांच में तैनात प्रहलाद सिंह को नया एसओ नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व अंबेडकर नगर में तैनाती के दौरान प्रहलाद सिंह को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि के चलते डीआईजी ने उनका मुंशीगंज एसओ के पद पर किया गया अनुमोदन निरस्त कर दिया था। जिसके चलते एसपी को उनसे मुंशीगंज की थानेदारी छीननी पड़ी थी। एसपी ने एक बार पुन: उनको थानेदारी सौंपी है। वहीं एसपी के पेशकार पद पर तैनात इंद्रराज यादव का भी स्थानांतरण लखनऊ शहर हो गया है। उन्हें भी रिलीव कर दिया गया है। गौरीगंज थाने पर तैनात एसएसआई राजवीर सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बताया कि दो इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण होने के चलते बदलाव किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।