Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी में बढ़ गई 106 ग्राम पंचायतें

    By Edited By:
    Updated: Wed, 24 Dec 2014 01:05 AM (IST)

    गौरीगंज, जागरण संवाददता: शासन ने एक हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले गांव का पुनरीक्षण व पुनर्गठन का आदे

    गौरीगंज, जागरण संवाददता: शासन ने एक हजार से ज्यादा जनसंख्या वाले गांव का पुनरीक्षण व पुनर्गठन का आदेश दिया था। जिसके तहत जिला पंचायत राज महकमें ने आदेश का अनुपालन करते हुए परिसीमन व पुनरीक्षण की सूची शासन को मुहैया कराया है। जिसके तहत एक से छह ग्राम पंचायतें अमेठी में बढ़ गई हैं। वहीं दो ग्राम पंचायतों का नाम भी बदल दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन के निर्देश पर जिला पंचायत राज महकमे ने एक हजार से ज्यादा के जनसंख्या वाले गांवों के हिस्से को पुनरीक्षण व पुनर्गठन के लिए ग्रामीणों से आपत्तियां व सुझाव मांगे थे। अंतिम प्रकाशन के पहले जिले में 586 ग्राम पंचायतें थी। जिसमें 104 ग्राम सभाएं बढ़ाई गई हैं। इसके बाद 87 आपत्तियां विभाग को मिली हैं। इसके बाद विभाग ने 104 में से एक ग्राम सभा को आपत्ति के अनुसार निरस्त कर दिया, लेकिन अंतिम निस्तारण में तीन ग्राम पंचायतों का गठन भी किया गया। इसके बाद जिले में अब 106 नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आ गई हैं। जिले में निस्तारण के बाद कुल 693 ग्राम पंचायतें हो गई हैं। वहीं दो ग्राम पंचायतों के नाम भी बदले गए हैं। अमेठी ब्लाक के लोहरता ग्राम पंचायत का नाम बदलकर सोमपुर मनकंठ कर दिया गया है तथा संग्रामपुर ब्लाक के सोनारी कनू को बेलखरी का नाम दिया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी एसबी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन की अंतिम सूची प्रकाशन का प्रस्ताव डायरेक्टर पंचायती राज को भेज दिया गया है।