Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकरनगर में विवाहिता को बंधक बनाकर दी जान से मारने की धमकी, ससुराल वालों पर लगे कई गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 03:59 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में एक विवाहिता को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    Hero Image

    विवाहिता को बंधक बना जान से मारने की धमकी।

    संवाद सूत्र, जलालपुर। शादी के चार माह बाद नवविवाहिता का अपने ससुरालीजन से विवाद उत्पन्न हो गया। सात दिनों तक बंधक बनाकर जलाने और जान से मारने की धमकी दी गई। पति समेत सात ससुरालीजन के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी व बंधक बनाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालीपुर के चुलबुली की शादी गत छह मार्च जौनपुर जिले के शाहगंज के डिहवा भादी गांव के आरोहण अग्रहरि के साथ हुई थी। पिता ने दहेज में टीवी, फ्रिज, आभूषण व पांच लाख नकद दिया था। बावजूद इसके ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे और विवाहिता पर चारपहिया वाहन की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे।

    आरोप है कि ससुर छोटेलाल, ननद बरखा, अंजली, पिंकी, जेठानी संध्या, जेठ दुर्गेश तथा पति, देवर आशीष एकराय होकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। समझौते के प्रयास के बाद जब वह 12 सितंबर को ससुराल गई तो उसे दुकान के कमरे में रखा गया।

    जहां उसे सात दिनों तक बंधक बनाकर जलाने और जान से मारने की धमकी दी गई। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि नवविवाहिता की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध केस कर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में दीपावली के दौरान अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तय हुई जिम्मेदारी