जब पता चला कि विदेश जाकर करना पड़ेगा ये काम तो फट गई आंखें, यूपी में फर्जी योजना का शिकार बनीं 30 महिलाएं
आस्ताबाद मझउआ के सूरज से एजेंटों ने माल में नौकरी दिलाने के नाम पर 58 हजार रुपये ठग लिए। फर्जी वीजा और टिकट देकर पासपोर्ट भी रख लिया। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं सरकारी योजना में 8 लाख रुपये दिलाने का झांसा देकर जालसाजों ने 30 महिलाओं से लाखों रुपये ठग लिए ।

जागरण संवाददाता, भीटी (अंबेडकर नगर)। 30 महिलाओं को सरकारी योजना के तहत आठ-आठ लाख रुपये मिलने का झांसा देकर जालसाजों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। महिलाओं को रुपये तो नहीं मिले, लेकिन वे बैंक की कर्जदार अवश्य बन गईं।
आठ माह पहले अहिरौली के रोहनपारा गांव की प्रभावती के घर बगल के ऊंजीपारा नवाबगंज गांव की रेनू, अमित तथा अयोध्या जिले के तारुन के पाली अचलपुर गांव के रामसूरत पहुंचे। सरकारी योजना के तहत उन्हें लड़की की पढ़ाई में आर्थिक मदद व शादी के समय आठ लाख रुपये दिलाने का झांसा दिया।
अपने साथ अन्य महिलाओं को जोड़ने पर कमीशन के तौर पर लाखों रुपये अतिरिक्त दिलाने का लालच दिया। किस्त के रूप में महिलाओं से प्रतिमाह 60 रुपये जमा करने की शर्त रखी। झांसे में फंसी प्रभावती समेत 30 महिलाओं ने आठ माह तक रुपया जमा किया।
दो माह पहले सभी महिलाओं को आरोपित भीटी स्थित एचडीएफसी बैंक ले गए। वहां उनसे एक फार्म पर अंगूठा व हस्ताक्षर कराया। आधार कार्ड, पहचान पत्र तथा दो-दो फोटो लेकर सभी के नाम पर 35 से 50 हजार रुपये तक का ऋण कराकर रुपये निकाल लिए तथा उन्हें 12-12 हजार रुपये देकर शेष ले लिया।
बैंककर्मी वसूली करने पीड़ितों के पास पहुंचे, इससे वे भौचक रह गई। उन्होंने आरोपितों से संपर्क किया तो रुपया नहीं जमा करने की धमकी दी। पीड़ितों ने अहिरौली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। कार्रवाई नहीं होने पर वे एसपी के समक्ष पेश हुई। एसपी ने भीटी थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 58 हजार ठगा
पख्खरपुर गांव के अमरजीत बेरोजगार युवाओं को खोजकर विदेश में नौकरी लगाने का कार्य करते हैं। एजेंट अमरजीत ने बगल के गांव आस्ताबाद मझउआ के सूरज को अच्छे वेतन पर विदेश के माल में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर आलापुर के सतरही के अशफाक सिद्दीकी से मुलाकात कराई।
सूरज ने दोनों पर विश्वास कर अशफाक के खाते में तीन किस्तों में 58 हजार रुपये ट्रांसफर किया। आरोपितों ने सूरज को फर्जी बीजा व प्लेन का टिकट पकड़ा दिया। सूरज जब विदेश जाने को तैयार हुआ तो एजेंट ने कहा कि विदेश में सरिया ढोने का काम करना है।
यह सुनकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने विदेश जाने से मना करते हुए अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने पहले तो टरकाया। अब जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये देने से मना कर दिया और पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया। निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।