Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: तमसा नदी में मिला युवक का शव, चेहरे और गले पर घाव के निशान; हत्या की आशंका

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:47 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में तमसा नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। ग्रामीणों ने शव को तैरते हुए देखा और पुलिस को सूचित किया। शव पर चोट के निशान हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तमसा नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका।

    जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। तमसा नदी में युवक का शव उतराता ग्रामीण महिलाओं ने देखा। महिलाओं की चीख पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव नदी से बाहर निकालकर जांच करते हुए कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। ग्रामीणों ने युवक की अंयत्र हत्या कर शव नदी में फेंकने की आशंका जताई है। शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

    सम्मनपुर के दाउदपुर नसीरपुर गांव की कुछ महिलाएं तमसा नदी के किनारे सोमवार की सुबह पशुओं के चारे के लिए घास काटने गई थी। नदी में महिलाओं ने शव उतराता हुआ देखा। महिलाओं की चीख और शोर पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

    पुलिस ने शव नदी से बाहर निकालकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी है। सिर पर लाल रंग का गमछा लपेटे हुए लोअर और शर्ट में युवक का मिला है। अज्ञात शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं।

    स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि युवक की किसी जगह पर हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया और बहते हुए यहां तक पहुंचा है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया व फोटो अन्य थानों में भेज कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है।