अंबेडकरनगर के होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले तीन युवक-युवतियां, होटल सील
क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने गुरुवार को टीम के साथ होटल में छापेमारी की। रिसेप्शन पर मैनेजर मनीष कुमार वर्मा और बगल में बैठे मालिक सौरभ पटेल मिले। पुलिस ने दोनों को साथ लेकर होटल के सभी कमरों की सघनता से तलाशी की। पकड़े गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

संसू, जागरण, अंबेडकरनगर : पुलिस ने गुरुवार को एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार में संलिप्त होटल मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार किया। इनके अलावा तीन युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। सभी को पुलिस थाने ले गई। पुलिस को इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री, शक्ति वर्धक टैबलेट, नकदी, मोबाइल, टेबलेट व रजिस्टर मिले। जिनको पुलिस ने कब्जे में लेते हुए होटल को सीज कर दिया।
बसखारी के किछौछा रोड पर शान-ए-अवध होटल है। यहां रेस्टोरेंट के साथ ही दूसरे तल पर कमरे बने हैं। पुलिस को इस होटल में अनैतिक देह व्यापार के धंधे की सूचना लगातार मिल रही थी। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने गुरुवार को टीम के साथ होटल में छापेमारी की। रिसेप्शन पर मैनेजर मनीष कुमार वर्मा और बगल में बैठे मालिक सौरभ पटेल मिले।
पुलिस ने दोनों को साथ लेकर होटल के सभी कमरों की सघनता से तलाशी की। होटल के द्वितीय तल पर अलग-अलग कमरों से तीन युवक व तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिली। पुलिस ने सभी से पूछताछ करते हुए तलाशी ली। युवक-युवतियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, छह शक्ति वर्धक टेबलेट, 21 हजार 970 रुपये, छह मोबाइल, टैबलेट, रजिस्टर आदि सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने होटल मालिक सौरभ पटेल, बजदहिया पाईपुर के होटल प्रबंधक मनीष कुमार वर्मा और आपत्तिजनक स्थिति में कमरों में मिले रामडीह सराय के फूलचंद, अकबरपुर के राजेपुर धावां के अमर कुमार, जलालपुर के बसाइतपुर गांव के इंद्रसेन कनौजिया और तीनों युवतियों को गिरफ्तार किया। युवतियों को महिला सिपाहियों की अभिरक्षा में महिला थाने भेजा गया। पकड़े गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि होटल मालिक, प्रबंधक और आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवक और तीन युवतियां गिरफ्तार किया गया है। होटल को सीज कर दिया गया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।