Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फर्जीवाड़ा और लापरवाही करने वाले तीन सफाई कर्मचारी निलंबित

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2022 12:15 AM (IST)

    कटेहरी विकासखंड की ग्राम पंचायत शाहपुर परासी का मामला

    Hero Image
    फर्जीवाड़ा और लापरवाही करने वाले तीन सफाई कर्मचारी निलंबित

    अंबेडकरनगर: गांवों में स्वच्छता की उम्मीदों को पलीता लगाने वाले सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का चाबुक तेज हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत तथा औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तीन सफाई कर्मचारियों को निलंबित किया है। इनके खिलाफ जांच गठित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटेहरी विकासखंड की ग्राम पंचायत शाहपुर परासी में तैनात सफाई कर्मचारी रन्नू द्वारा गांव में नियमित सफाई नहीं की जाती है। ऐसे में उसकी सेवा भी प्रमाणित नहीं किया गया था। उधर आरोपित सफाई कर्मी ने वेतन पाने के लिए अप्रैल माह का फर्जी पेरोल विभाग में प्रस्तुत कर दिया। मनमानी व फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर एडीओ पंचायत ने जांच के बाद कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को आख्या भेजी थी। इसके आधार पर डीपीआरओ ने इसे निलंबित करते हुए कटेहरी ब्लाक में संबद्ध कर दिया है। आरोपों की जांच के लिए टांडा के एडीओ पंचायत को नामित किया गया है। विकास खंड कटेहरी के टेउवा जलालपुर में तैनात सफाईकर्मी अनंतराम को भी उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने और गांव में सफाई नहीं करने के आरोप में एडीओ पंचायत की आख्या पर निलंबित करते हुए कटेहरी ब्लाक से संबद्ध किया है। इसपर लगे आरोपों की जांच के लिए एडीओ पंचायत अकबरपुर को नामित किया गया है। टांडा विकासखंड के गांव फरीदपुर कुतुब में तैनात सफाई कर्मचारी प्रदीप कुमार को भी सेवा में लापरवाही करने पर निलंबित किया गया है। पशु आश्रय स्थल भड़सारी में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने और अधिकारियों के आदेश का पालन करने में लापरवाही किए जाने का आरोप है। ऐसे में एडीओ पंचायत की आख्या भी इसे भी निलंबित करते हुए टांडा ब्लाक से संबद्ध किया गया है। आरोपों की जांच के लिए अकबरपुर के एडीओ पंचायत को नामित किया गया है। डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों आरोपित सफाईकर्मचारियों को निलंबित करते हुए ब्लाक मुख्यालयों पर संबद्ध किया गया है। एडीओ पंचायत की जांच आख्या के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।