Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar News: शिक्षकों के नवाचार के लिए SCERT ने तैयार किया पोर्टल, इस दिन सीएम करेंगे शुभारंभ

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:12 PM (IST)

    अंबेडकरनगर के बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए एससीईआरटी द्वारा उद्गम नामक एक पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल का शुभारंभ शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे। शिक्षक अपने नवाचारों को इस पोर्टल पर साझा कर सकेंगे और एक दूसरे से सीख सकेंगे जिससे पठन-पाठन में सुधार होगा। यह पोर्टल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होगा।

    Hero Image
    शिक्षकों के नवाचारों को वृहद मंच देगा उद्गम पोर्टल

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों के शिक्षक पठन-पाठन में निरंतर नवाचार कर रहे हैं। नवाचार को मजबूत एवं वृहद मंच देने के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान/प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है, इसका शुभारंभ पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे। इस पोर्टल पर शिक्षक एक-दूसरे के नवाचार से सीख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को सरल तथा आकर्षक तरीके से पढ़ाने के लिए शिक्षक अनूठे प्रयास कर रहे हैं। आसपास की गतिविधियों तथा वस्तुओं से जोड़कर बच्चों को सीखाने में नवाचार कर रहे हैं। गणित तथा विज्ञान आदि के बारे में बच्चों में ज्ञान को स्थाई बनाने के यह प्रयास काफी सफल साबित हुए हैं।

    इन सब नवाचारों को बेसिक शिक्षा विभाग अब शिक्षकों में साझा करने वाला है। हालांकि यू-ट्यूब संग विभिन्न इंटरनेट मीडिया पर शिक्षक स्वयं भी साझा करते रहते हैं। सकारात्मक परिणाम मिलने पर विभाग ने शिक्षक पठन-पाठन में नवाचार को बेहतर मंच दिए जाने की तैयारी की है।

    एससीईआरटी की ओर से एक पोर्टल तैयार किया गया है। एससीईआरटी की ओर से पठन-पाठन व्यवस्था में नवाचार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत पिछले साल से शिक्षकों को शोध के लिए भी बजट दिया जा रहा है।

    शिक्षक दैनिक पठन-पाठन से जुड़ी चीजों में नवाचार कर रहे हैं। प्रदेश भर के ऐसे नवाचारों को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने की एससीईआरटी ने पहल शुरू की है। इसके लिए एससीईआरटी की ओर से एक पोर्टल उद्गम तैयार किया गया है।

    वहीं, उद्गम के ही नाम से इन नवाचारों के संकलन की एक किताब भी तैयार हुई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि उक्त पोर्टल पठन-पाठन सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा।