Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR में सहयोग करने की जगह ब्लॉक मुख्यालय में घूमता दिखा सफाईकर्मी, DPRO ने कर दी बड़ी कार्रवाई

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 10:39 PM (IST)

    अंबेडकरनगर में एक सफाईकर्मी को SIR में सहयोग न करके ब्लॉक मुख्यालय में घूमते पाया गया। DPRO ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफाईकर्मी के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। लापरवाही बरतने पर DPRO ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।

    Hero Image

    एसआईआर में लापरवाही बरतने पर सफाईकर्मी निलंबित।

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। मतदाता नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में लापरवाही किए जाने से सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में बीएलओ के सहयोग को सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है। सफाईकर्मियों को गणना प्रपत्र वितरण, संकलन व फीडिंग में सहयोग किए जाने का दायित्व दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीटी के एडीओ पंचायत प्रभात सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत मानिकपुर के राजस्व गांव सिवरा में तैनात सफाईकर्मी सर्वेश कुमार सिंह शासन व प्रशासन के महत्वपूर्ण उक्त कार्यों में कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। आदेश के विपरीत अनाधिकृत रूप से ब्लॉक मुख्यालय में घूमते मिले।

    उच्चाधिकारियों की आदेशों की अवहेलना के संग कर्मचारी आचरण निमयावली के विपरीत कार्य करने के दोषी जाए जाने पर डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय ने उक्त सफाई कर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई संस्थित करते हुए तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    अकबरपुर एडीओ पंचायत सुनील श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नामित किया है। निलंबन की अवधि में उक्त सफाईकर्मी विकासखंड भीटी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।