Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गर्भवती की पिटाई से गर्भस्थ शिशु की मौत, चार नामजद

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 04:23 PM (IST)

    सम्भनपुर में एक गर्भवती महिला से मारपीट के बाद उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब महिला ने रवि नामक एक व्यक्ति पर अभद्रता का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद और हाथापाई हुई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    गर्भवती की पिटाई से गर्भस्थ शिशु की मौत, चार नामजद

    जागरण संवाददाता, सम्मनपुर। विवाद में गर्भवती की पिटाई कर दी गई, इससे गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुकंदीपुर गांव के इंद्रेश के यहां से गत चार जून को आजमगढ़ के अकबेलपुर गांव में बरात गई थी। परिवार में खुशियों का माहौल था। पांच जून को बरात वापस आई। शाम को इंद्रेश के जीजा रवि गांव के बाहर नित्यक्रिया के लिए गए थे।

    वापस आते समय गांव में संकरी गली में गर्भवती हेमा ने किसी बात को लेकर अभद्रता का आरोप लगाते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। यह सुनकर इंद्रेश के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। दोनों तरफ से बातचीत के बाद हाथापाई शुरू हो गई।

    हालांकि गांव के अन्य लोगों के समझाने के बाद किसी तरह दोनों पक्षों के बीच मामला शांत हो गया। रात में महिला हेमा की तबीयत बिगड़ गई। स्वजन महिला को जिला अस्पताल पहुंचा, जहां जांच में गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होना पाया।

    इसके बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया। महिला ने मारपीट दौरान गर्भस्थ शिशु की मौत का आरोप लगाते हुए गुड्डन, झिनकी, उपासना, गुड्डन के पति के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। उधर इंद्रेश ने बताया कि महिला का आरोप बेबुनियाद है।

    वह बकरी चराने गई थी, गर्मी के चलते गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हुई है। निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।