Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: DJ वालों के लिए आया सख्त फरमान, अब ये गलती की तो सीधा जेल जाएंगे!

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    Ambedkar News | अंबेडकरनगर के जैतपुर और हंसवर में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह ने शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। हंसवर निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने लोगों से सहयोग करने और अफवाहों से बचने का आग्रह किया। डीजे संचालकों को भी दिशा-निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    त्योहार पर तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर होंगे सीज। (तस्वीर- फाइल)

    जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। जैतपुर और हंसवर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। जैतपुर में क्षेत्राधिकारी अनूप सिंह ने कहाकि आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

    नवरात्र, दशहरा व मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे संचालकों की तरफ से किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर डीजे सीज किया जाएगा। उन्होंने मौजूद सब धर्मावलंबियों से भारतीय संस्कृति, परंपरा के अनुसार मिलजुलकर त्योहार मनाने के साथ ही पुलिस के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसवर निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्र, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने लोगों से बातचीत कर क्षेत्र की समस्याओं तथा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के रास्तों के बारे में जानकारी ली।

    डीजे संचालक पूजा पंडाल में चार साउंड सिस्टम कम आवाज में ही बजाना सुनिश्चित करेंगे। किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। त्योहार में कोई नई परंपरा की शुरुआत न करें।

    ग्राम प्रधान रोशनलाल, विधान चंद, नारद विश्वकर्मा, सचिन प्रजापति, गयादीन यादव, प्रत्यूष कुमार, वीरेंद्र कुमार मौर्य, युधिष्ठिर कुमार, राम लखन, नरोत्तम मौर्य, ओमकार चौहान, संदीप गोस्वामी मौजूद रहे।