Ambedkar Nagar News: वायरल बुखार के चलते फुल हो गए इमरजेंसी वार्ड, स्ट्रेचर पर हो रहा इलाज
अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। ओपीडी समय समाप्त होने के बाद मरीजों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया गया जिससे वार्ड भर गया। तापमान में बदलाव के कारण वायरल बुखार और पेट संबंधी रोगों के मामलों में वृद्धि हुई है। मरीजों को स्ट्रेचर पर इलाज कराने को मजबूर होना पड़ा क्योंकि इमरजेंसी वार्ड में बेड कम थे।

संंवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक ओपीडी समाप्त होने के बाद मरीजों का उपचार इमरजेंसी वार्ड में किया गया, इससे इमरजेंसी वार्ड फुल हो गए। घायलों एवं गंभीर रोगियों का उपचार दोपहर तक स्ट्रेचर पर ही किया गया।
तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव और हल्की बारिश के बीच वायरल फीवर, पेट संबंधित संक्रामक रोग पांव पसार रहा है, इसकी चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ बढ़ी है। शुक्रवार को दोपहर तक ओपीडी की गई।
पेट रोगियों की संख्या अधिक रही, इससे फिजिशियन की ओपीडी में कतारबद्ध मरीज अपने बारी की प्रतीक्षा करते दिखे। इमरजेंसी के सभी 18 बेड फुल होने से बुखार एवं पेट की समस्या से ग्रस्त वृद्ध मरीज पहुंची तो प्राथमिक उपचार स्ट्रेचर पर ही दिया गया। बेड खाली न होने से मरीजों को परेशानी हुई। हालांकि मरीजों के साथ तीमारदारों की भीड़ उमड़ी रही।
संक्रमण के साथ बेहतर उपचार एवं जांच की सुविधा मिलने से मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है। दोपहर बाद आने वाले मरीजों का उपचार इमरजेंसी वार्ड में किया गया। वार्ड में तत्काल बेड न मिलने में स्ट्रेचर में प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। -डॉ. पीएन यादव, प्रभारी सीएमएस।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।