Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में बच्चे को बंद कर गए हेडमास्टर, वीडियो वायरल होने पर BSA ने सिखाया ऐसा सबक; टीचर्स भी फंसे

    अंबेडकरनगर में एक प्रधानाध्यापक को स्कूल में छात्र को बंद करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 के छात्र शिवम को छुट्टी के बाद कमरे में बंद कर दिया गया था। लापरवाही के चलते प्रधानाध्यापक दयाराम को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

    By arvind kumar singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 03 May 2025 09:36 PM (IST)
    Hero Image
    प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर के कक्ष में बंद छात्र-इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का स्क्रीन शार्ट

    जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। स्कूल में एक छात्र को बंद करके घर जाने वाले लापरवाह प्रधानाध्यापक को बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने निलंबित कर दिया है। यहां तैनात सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। गत पहली मई के अकबरपुर शिक्षाक्षेत्र के प्राथमिक स्कूल सिकंदरपुर में अपराह्न एक बजे ग्रामीणों ने एक बच्चे को स्कूल के कक्षा कक्ष में रोते देखा, इसका वीडियो बना कर खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु को अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र शिवम को छुट्टी के उपरांत कमरे में बंद करके समस्त शिक्षक चले गए थे। बच्चे द्वारा वीडियो में बताया गया कि वह कक्षा-कक्ष में दोपहर 12 बजे से बंद रहा। इस वीडियो से सामने आया कि अध्यापकों द्वारा विद्यालय को समय से पहले बंद कर दिया जाता है, जबकि स्कूल साढ़े 12 बजे बंद होना चाहिए।

    बच्चे ने यह भी बताया गया कि कमरे का ताला विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से बंद कराते हैं। वर्तमान में अत्याधिक गर्मी और हीट-वेव के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश आरंभ होने तक परिषदीय विद्यालय में शिक्षण का समय सुबह साढ़े सात से दोपहर साढ़े 12 बजे किया गया है।

    शिक्षकों को मिले ये आदेश

    वहीं शिक्षकों को अपरान्ह डेढ़ बजे तक यहां उपस्थित रहने का आदेश दिए गए हैं। निर्धारित अवधि तक शिक्षक उपस्थित रहते तो यह घटना नहीं होती। ऐसे में छुट्टी के उपरांत कक्षा-कक्ष व पूर्व स्कूल बंद करने के लिए प्रधानाध्यापक दयाराम को घोर लापरवाही का प्रथम दृष्ट्या दोषी मिलने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

    बीएसए ने अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित कर घटना की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय हरिगोविंद सिंह को सौंपी है। आरोपित प्रधानाध्यापक को प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में संबद्ध कर दिया गया गया है।