Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धारदार हथियार से गला रेतकर गृहस्वामी की हत्या, निर्माणाधीन मकान में खून से लथपथ मिला शव

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:16 PM (IST)

    भियांव के जैतपुर गांव में रामस्वरूप नामक एक व्यक्ति की उनके निर्माणाधीन मकान में गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह खून से लथपथ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिवार में पत्नी और माता-पिता नहीं हैं और वह ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    धारदार हथियार से गला रेतकर गृहस्वामी की हत्या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, भियांव। धारदार हथियार से गला रेतकर निर्माणाधीन मकान में गृहस्वामी की हत्या कर दी गई। सुबह खून से लथपथ शव तख्त पर पड़ा मिला, इससे स्वजन में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्वाट टीम के साथ फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। घटना स्थल से मृतक का मोबाइल, बीड़ी माचिस समेत अन्य सामान मिले हैं। पुलिस हत्या के कारणों तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि रंजिश आदि को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैतपुर के मुस्काई गांव के रामस्वरूप गांव के बाहर जलालपुर-रामगढ़ मुख्यमार्ग के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निकट अपनी भूमि पर नया मकान का निर्माण करा रहे थे। गुरुवार रात्रि वह खाना खा कर सोए हुए थे। शुक्रवार की सुबह घटना स्थल के पड़ोस में रहने वाले श्रवण जायसवाल ने फोन पर घायलावस्था में होने की जानकारी स्वजन को दी। पुत्र विपिन समेत अन्य स्वजन पहुंचकर देखा तो गला रेतकर हत्या की गई थी।

    घटनास्थल पर एएसपी श्यामदेव, सीओ अनूप कुमार सिंह, कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी बृजेश यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

    बेसहारा हुआ परिवार

    मृतक की पत्नी तथा माता-पिता की मौत हो चुकी है। बड़ा भाई सर्वजीत पहले से ही अलग रहता है। अरविंद और विपिन दो अविवाहित पुत्रों के अलावा तीन बेटियां अंकिता, साधना तथा प्रतिमा हैं। अंकिता ही शादीशुदा है, जबकि साधना का ससुराल से संबंध विच्छेद हो चुका है। पिता आटो रिक्शा चलाकर जीविकोपार्जन करता था। मौत से परिवार बेसहारा हो गया है।

    करुण क्रंदन से गमगीन हुआ माहौल

    घटनास्थल पर दोनों पुत्रों तथा बेटियों की चीत्कार सुन हर कोई द्रवित हो गया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सुभाष राय ने स्वजन को ढांढस बंधाकर शांत कराने का प्रयास किया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर मुस्कुराई गांव में चीत्कार गूंज उठी। पुलिस की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार हुआ।

    क्षेत्राधिकारी जलालपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमें घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शीघ्र ही हत्या की घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।- श्यामदेव, एएसपी

    comedy show banner
    comedy show banner