Ambedkar Nagar News: बंदूक के बल पर अपहरण कर कराया मकान का बैनामा, बैंक खाते से पैसा निकालने का आरोप
अंबेडकरनगर में बंदूक के बल पर अपहरण करके एक व्यक्ति से मकान का बैनामा करा लिया गया। आरोपियों ने पीड़ित का आधार कार्ड एटीएम और अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए फिर उसे नेपाल ले जाकर उसके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। बंदूक के बल पर अपहरण कर डरा-धमकाकर मकान का बैनामा कराया। आरोपितों ने आधारकार्ड, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक ले लिया। इसके बाद नेपाल ले जाकर बैंक खाते से रुपये निकाल लिया गया। सप्ताहभर पूर्व नशे की हालत में घर के निकट छोड़कर आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
सम्मनपुर के लहंगी का पूरा के शिववंश दुबे का अकबरपुर के शहजादपुर कस्बे में पुराना मकान है। मकान की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। उनकी पत्नी सुमन दुबे का आरोप है कि पति को बहला फुसलाकर सम्मनपुर के खानूपुर गांव के श्यामजी यादव ने पांच लाख रुपये देने की बात कहते हुए पहले एग्रीमेंट कराया।
दो लाख रुपये दिए और तीन लाख रुपये बाद में देने को कहा था। गत 19 अगस्त को श्यामजी, अकबरपुर के ताजनपुर के आकाश, विशाल वर्मा और मालीपुर के सिझौली (खानपुर उमरन) के आदर्श पटेल, रीमा सिंह ने बंदूक के बल पर शिववंश का अपहरण कर रजिस्ट्री कार्यालय में धमका कर उक्त मकान रीमा सिंह के नाम बैनामा करा लिया।
इसके बाद आरोपितों ने उनका आधार कार्ड, मोबाइल, एटीएम, पैनकार्ड, पासबुक अपने पास रख लिया। आरोप है कि आदर्श पटेल और आकाश पटेल ने उन्हें नेपाल ले जाकर बैंक खाते से सभी रुपया निकाल लिया।
गत दो सितंबर को नशे की हालत में रात में घर के पास छोड़कर भाग गए। वह घर पहुंचकर स्वजन को बताया कि उक्त लोग ने जबरन मेरा अपहरण कर, धमकाकर मकान का बैनामा करा लिया है। धोखे से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड लेकर सभी रुपया निकाल लिए हैं।
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित आदर्श को गिरफ्तार किया। निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।