Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटेहरी उपचुनाव के ल‍िए मैदान में 12 प्रत्‍याशी, आज थम जाएगा चुनाव प्रचार; सील होगी सीमाएं

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 11:44 AM (IST)

    Katehri by election 2024 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम पांच बजे थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमते ही सीमाओं को सील किया जाएगा। शराब की बिक्री आठ किलोमीटर दायरे में 48 घंटे पहले से प्रतिबंधित होगी। प्रशासन 20 नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर चुका है। उपचुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।

    Hero Image
    पहितीपुर श्रवण क्षेत्र मार्ग पर वाहनों की जांच करते सीओ सदर देवेंद्र कुमार।- जागरण

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम पांच बजे थम जाएगा। मंगलवार को प्रत्याशी केवल मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर वोट मांग सकेंगे। चुनावी सभा या वाहनों के काफिले के साथ प्रचार करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। चुनाव प्रचार थमते ही सीमाओं को सील किया जाएगा। शराब की बिक्री आठ किलोमीटर दायरे में 48 घंटे पहले से प्रतिबंधित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन 20 नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर चुका है। उपचुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछले कई दिनों में प्रत्याशी चुनाव प्रचार में गांव-शहर, गली मुहल्ले में वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रचार वाहनों से पार्टी, प्रत्याशी के वादों के साथ मतदाताओं से वोट की अपील की जा रही है। प्रचार का दौर सुबह से शुरू होकर देर रात तक चल रहा है। सोमवार की शाम पांच बजे से प्रचार का यह शोर पूरी तरह से थम जाएगा।

    इसके बाद किसी भी प्रत्याशी को चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी। चुनावी सभा या वाहनों के माध्यम से प्रचार करने पर प्रत्याशी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। वाहनों को जब्त करने के साथ ही प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। प्रत्याशी बिना समर्थकों की टोली के केवल मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर उनसे वोट की अपील कर सकेंगे। आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू करने के लिए गठित टीमें प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की गतिविधियों पर पैनी निगाहें रखेंगी।

    बैरियरों पर पुलिस की निगरानी बढ़ी

    कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इब्राहिमपुर, अहिरौली, भीटी, महरुआ थाने की पुलिस टीम बैरियरों पर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। अयोध्या जिले के बार्डर सेवागंज, यादवनगर, चन्हा चौराहा और सुल्तानपुर जिले की सीमा महरुआ समेत अन्य बैरियरों पर पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है।

    पदमार्च कर सुरक्षा का दिया सुरक्षा

    अर्द्धसैनिक बल व पुलिस की संयुक्त टीम ने कटेहरी विधानसभा के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बूथों व गांवों में पैदल मार्च किया। मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान तथा अराजकतत्वों को सिर उठाने की दशा में कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया। साथ ही लोगों से चुनाव के इस पर्व में बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की।

    टीम ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें किसी के प्रलोभन में नही आने का आह्वान किया। दबाव, डराने, व प्रलोभन देने वालों को पकड़वाने में प्रशासन व पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि गांवों में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

    शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सीमाओं को 48 घंटे पहले सील किया जाएगा। जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी के बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक