Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 अप्रैल को होगी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा, तैयारियां पूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 01:25 AM (IST)

    19 केंद्रों पर 4370 छात्र परीक्षा में होंगे शामिल कक्षा छह में खाली 40 सीटों के लिए कराई जा रही प्रवेश परीक्षा

    Hero Image
    30 अप्रैल को होगी जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा, तैयारियां पूरी

    अंबेडकरनगर: जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा छह में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक 19 केंद्रों पर कराई जा रही परीक्षा में 4370 छात्र शामिल होंगे। विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा छह में 40 बच्चों का दाखिला होना है। सभी छात्र कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करेंगे। प्राचार्य ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आने पर विद्यालय से संपर्क करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये विद्यालय बनाए गए परीक्षा केंद्र: अकबरपुर में बीएन इंटर कालेज, डा. जीके जेटली इंटर कालेज और संत कबीर इंटर कालेज सैदापुर तथा बसखारी में रांगेय राघव इंटर कालेज हंसवर, एसबी नेशनल इंटर कालेज और भीटी के जनता इंटर कालेज महरुआ गोला, अजय प्रताप इंटर कालेज भीटी, जबकि भियांव में जनता इंटर कालेज नेवादा, पैकोली बाजार, राम लोचन इंटर कालेज शिवपाल के अलावा जहांगीर के गांधी स्मारक इंटर कालेज राजेसुलतानपुर, चंडी प्रसाद मिश्र अक्षय चंदा तेंदुआईकला, नरेंद्र देव इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज जलालपुर, रामदेव जनता इंटर कालेज कटेहरी, मो. शफी नेशनल इंटर कालेज हंसवर, राजकीय बालिका इंटर कालेज आलापुर, कौमी इंटर कालेज, एचटी इंटर कालेज और मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज, टांडा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

    तीन दिनों में छह केंद्रों पर जांची गई 70 हजार 192 उत्तर पुस्तिकाएं

    अंबेडकरनगर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के बाद अब मूल्यांकन शुरू हो गया है। तीसरे दिन 27731 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया।

    जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि छह केंद्रों पर तीन लाख 71 हजार 916 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाना है। सोमवार को मूल्यांकन में लगे 157 उप प्रधान परीक्षक और 1535 सहायक परीक्षकों के सापेक्ष 150 उप प्रधान और 1123 सहायक परीक्षकों ने 27 हजार 631 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। बीएन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि 125 सहायक परीक्षकों में उपस्थित 79 ने 2298 कापियों का मूल्यांकन किया। डा. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनय कुमार ने बताया कि मूल्यांकन के लिए लगाए गए 200 के सापेक्ष उपस्थित 144 परीक्षकों ने 2929, सरदार पटेल स्मारक इंटर कालेज में 3065 इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन किया। हाईस्कूल के मूल्यांकन केंद्र बनाए गए संत करीब इंटर कालेज सैदापुर में 2335, रामअवध जनता इंटर कालेज बरियावन में 7085 तथा जनता इंटर कालेज फतेहपुर बड़ागांव जलालपुर में 9919 कापियां जांची गईं।

    -------------

    तीनों दिनों के भीतर होंगी बची प्रयोगात्मक परीक्षाएं : डीआइओएस कार्यालय ने 26 से 28 अप्रैल तक इंटरमीडिएट की बची हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने का निर्देश सभी केंद्र व्यवस्थापकों को दिए हैं। इसके लिए बाकायदा समय सारणी भी जारी की गई है। सभी परीक्षार्थियों से संबंधित केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा में भाग लेने की अपील की गई है।