Ambedkar Nagar News: पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार
अंबेडकरनगर में कटका पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने कटका मालीपुर और जलालपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से नकदी आभूषण कार और बाइक बरामद की है। आरोपितों ने घरों से लाखों रुपये के सामान की चोरी की थी। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। कटका पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने कटका, मालीपुर, जलालपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। दो आरोपित गोरखपुर जिले का हैं।
पुलिस ने इनके पास से एक लाख 54 हजार नकदी, आभूषण, कार व बाइक बरामद किया। दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है। यह सफलता स्वाट, सर्विलांस की मदद से पुलिस के हाथ लगी है।
जलालपुर के ब्राह्मणपट्टी गांव के दिलीप शुक्ल का पूरा परिवार गत 29 अगस्त की रात छत पर सो रहा था। चोरों ने पहले घर के बाहर लगे सीसी कैमरे को तोड़ दिया था। मुख्य गेट की कुंडी तोड़कर कमरे में रखी अलमारी और बाक्स तोड़कर सोने की दो चेन, तीन अंगूठी और नकदी लेकर फरार हो गए थे।
दूसरी बड़ी वारदात कटका के वनपुरवा गांव में हुई थी। मो. इसराइल के घर का ताला तोड़कर चोर तीन लाख नकद और 15 लाख का जेवरात समेत अन्य सामान उठा ले गए थे।
इसी गांव के पूर्व ब्लाक प्रमुख सूर्य नारायण शुक्ल के घर में भी चोर घुसे थे, लेकिन यहां कुछ ले जाने में सफल नहीं हुए थे। स्वजन को इसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह हुई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा मालीपुर थाने में भी चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने शनिवार को कटका के हैदरागाद गांव के अजय लोना, राजा उर्फ राज, बबुरा गांव के दिवाकर मिश्र उर्फ बब्लू, गोरखपुर जिले के बढ़हलगंज के सहरौली गांव के बुद्धू प्रसाद उर्फ प्रधान, बब्लू लोना को पुलिस ने मसोढ़ा गांव के निकट गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे से गिरफ्तार किया।
चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, इसमें गोरखपुर जिले के दो आरोपित शामिल हैं। आरोपितों ने जलालपुर, मालीपुर व कटका में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया है। -श्यामदेव, एएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।