Ambedkar Nagar Fire: अंबेडकरनगर में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, दुकान में सो रहे दो व्यक्तियों की जलकर दर्दनाक मौत
अंबेडकरनगर के सदरपुर गांव के पास देर रात डेढ़ बजे एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें चारो ओर फैल गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेंट में ले लिया। हादसे में दुकान के अंदर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं अभीतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जेएनएन, अंबेडकरनगर। टेंट हाउस में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो व्यक्तियों झुलसकर की मौत हो गई। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस घटनास्थल पर छानबीन में जुटी है। अग्नि हादसे में लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया गई।
अकबरपुर थाने के जलालपुर रोड पर सदरपुर के पास नितिन टेंट हाउस की दुकान है। शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे टेंट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान के अंदर सो रहे दो व्यक्ति आग से बुरी तरह से झुलस गए। आग की लपटों को देख आसपास के लोग इक्कठा हो गए।
सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। करीब आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग से झुलसे दोनों व्यक्ति को बाहर निकाला गया और निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मृतकों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। दोनों व्यक्ति टेंट हाउस में काम करने वाले बताए जा रहे है। पुलिस सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।