Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar News: बिना लाइसेंस के चल रहे सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड सेंटर, जांच के बाद किए गए सील

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:29 AM (IST)

    अंबेडकरनगर में एसडीएम की जांच में अथर्व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अप्रशिक्षित कर्मियों द्वारा मरीजों की जांच का मामला सामने आया। जिसके बाद पैथाेलॉजी सीटी स्कैन मशीन सहित भवन सील कर दिया गया। जहांगीरगंज में बिना लाइसेंस चल रहे अस्पतालों की जांच के लिए पहुंची टीम को सियासी दखल के बाद कार्रवाई रोकनी पड़ी। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

    Hero Image
    अप्रशिक्षित कर रहे थे सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड जांचें। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय के अथर्व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अप्रशिक्षित मरीजों की जांच कर रहे थे। एसडीएम की जांच में यह सामने आया था। शुक्रवार को उक्त भवन में संचालित पैथाेलॉजी व सीटी स्कैन मशीन सहित भवन को भी सील कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की भरमार हैं। अधिकांश बिना लाइसेंस व प्रशिक्षित कुशल टेक्नीशियन व चिकित्सक के बिना संचालित हो रहे हैं। इसकी जांच शुरू हुई तो अब सच्चाई सामने आने लगी हैं।

    जिला मुख्यालय पर अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एसडीएम प्रतीक्षा सिंह, सीएचसी अकबरपुर के अधीक्षक मारकंडेय प्रसाद व अन्य कर्मचारियों ने एक सप्ताह पूर्व जांच की किया था, इसमें अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया था। इसके बाद भी यहां अप्रशिक्षित कर्मियों से सीटी स्कैन और पैथाेलाजी की जांच धड़ल्ले से की कराई जा रही थी।

    लगातार शिकायत और जांच में कमियां मिलने पर शुक्रवार को तहसीलदार अकबरपुर एवं केंद्र अधीक्षक अकबरपुर दोबारा जांच करने पहुंचे। निरीक्षण में पाया गया कि पैथाेलाजी एवं सीटी स्कैन मशीन के संचालन की योग्यता कर्मचारियों के पास नहीं थी। उपस्थित रजिस्टर में भी खामियां मिली इसके चलते पूरे भवन को सील कर दिया गया।

    अस्पताल को सील करने पहुंची टीम सियासी दखल के बाद बैरंग लौटी टीम

    मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शिकायत किया है कि जहांगीरगंज, नरियांव बाजार में शिवम हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल व बाबा विश्वनाथ हॉस्पिटल मानक के विपरीत व बिना लाइसेंस संचालित हो रहे हैं। सीएमओ के निर्देश पर जांच कर अस्पतालों को सील करने के लिए शुक्रवार को तहसीलदार हुबलाल, सीएचसी जहांगीरगंज अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

    शिवम एवं आशीर्वाद हॉस्पिटल की जांच की गई, जब टीम बाबा विश्वनाथ हॉस्पिटल पहुंची तो अचानक टीम के पास आई एक फोन काल से टीम के पांव ठिठक गए और कार्रवाई पर ब्रेक लग गया। बताया जाता है कि मौके पर टीम को मानक के विपरीत कई खामियां मिलीं, लेकिन सियासी दखल के बाद अचानक टीम के कार्रवाई वाले सुर बदल गए, जिसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

    चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक मौके पर अभिलेखों आदि की जांच पड़ताल की। रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि दो महीने पूर्व शिकायत हुई थी। अस्पताल ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। टीम जांच करने उक्त अस्पताल पर गई थी, सब कुछ ठीक मिला है।