Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkarnagar News: अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सील, एक्सपाइरी दवाएं बरामद

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    जलालपुर में अवैध रूप से चल रहे एक क्लिनिक पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया गया। टीम ने एक्सपायरी दवाएं जब्त कीं। अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भी जांच की गई लेकिन वे बंद मिले। वहीं भियांव के एक आयुष्मान केंद्र पर ताला लगा मिला जिसके कारण सीएचओ का वेतन काटने का निर्देश दिया गया।

    Hero Image
    अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सील, एक्सपाइरी दवाएं बरामद

    जागरण संवाददाता, जलालपुर। अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापेमारी कर सील कर दिया गया। टीम ने सभी दवाओं को जब्त कर सील किया है। यहां एक्सपाइरी दवाइयां भी बरामद हुई। टीम अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भी जांच करने पहुंची, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही अन्य संचालक क्लीनिक बंद कर गायब हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम राहुल गुप्त के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर की टीम ने मंगलवार को रामलीला मैदान में मंच के नीचे चल रहे फरहान क्लीनिक पर छापा मारा। जांच में क्लीनिक बिना किसी वैध दस्तावेज के संचालित होते पाया गया। यहां से एक्सपायरी दवाइयां भी बरामद हुईं।

    टीम ने सभी दवाइयों को जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया। उपजिलाधिकारी ने क्लीनिक के कथित चिकित्सक आलम को हिदायत भी दिया है। इसके बाद टीम नगर समेत आसपास के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भी जांच करने पहुंची, लेकिन जांच की भनक लगते ही सेंटरों पर ताला लटक गया।

    रामगढ़ रोड स्थित शुक्ला अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच में सभी दस्तावेज वैध पाए गए। अवैध क्लीनिकों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच से नगर में हड़कंप मचा रहा। सीएचसी अधीक्षक जयप्रकाश, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी, चीफ फार्मासिस्ट मनोज यादव और अन्य अधिकारी शामिल रहे।

    आयुष्मान केंद्र पर ताला, सीएचओ का वेतन काटने का निर्देश

    स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणांचल में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की गई है। नेवादा केंद्र पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अल्ताफ अली मंगलवार को केंद्र बंद कर गायब रहे। वहीं दूसरी तरफ एएनएम सोनम राय मीटिंग में शामिल होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव गई हुई थीं। दोनों की गैरमौजूदगी के चलते केंद्र पर दोपहर 12 बजे ताला लटकता मिला।

    इलाज के लिए पहुंची मनोरमा देवी, कैलाशी, पूनम तथा राम देवी ने बताया कि यहां पर स्वास्थ्य कर्मचारी आए दिन मौजूद नहीं रहते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. उमेश चौहान ने बताया कि बगैर छुट्टी के गायब सीएचओ अल्ताफ अली का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया गया हैं।