Ambedkarnagar News: सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को कार ने रौंदा-दो की मौत, खबर सुन साले की भी मौत
Ambedkarnagar News अंबेडकरनगर जिले में सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इसमें दो की मौत हो गइ। वहीं हादसे की खबर सुनकर एक मृतक के साले की हार्टअटैक से मौत हो गई।

अंबेडकरनगर, संवादसूत्र। सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हादसे में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में लिया है।
बाइक भी क्षतिग्रस्त
दुर्घटना रविवार की रात नौ बजे हरिपालपुर पंचायत भवन के सामने हुई। पटौहा गानेपुर के रामनयन राजभर, शैलेंद्र राजभर और अजय कुमार मुख्य सड़क के किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। शैलेंद्र की मोटर साइकिल बगल में खड़ी थी। चितौना की तरफ से पहुंची तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें तीनों घायल हो गए और मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीण पहुंचते इससे पहले कार चालक और उसमें सवार लोग वाहन छोड़ भाग गए।
कार चालक पर मुकदमा दर्ज
जिला अस्पताल में रामनयन राजभर को मृत घोषित कर दिया गया। शैलेंद्र और अजय को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। सोमवार की सुबह शैलेंद्र की मौत हो गई। कार की पहचान हनुमंत गैस एजेंसी के रूप में की गई। मृतक रामनयन राजभर की बहू सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने हरिपालपुर के कार चालक राहुल तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
दो लोगों की मौत से पटौहा गानेपुर में काेहराम
एक ही गांव के दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रो कर हाल-बेहाल है। माता-पिता के इकलौते संतान शैलेंद्र की मौत से दोनों बेसुध है। पत्नी और बच्चों के करुण-क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
हार्टअटैक से रामनयन के साले की मौत
सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर के रायपुर गांव में रामनयन राजभर की ससुराल है। मौत की सूचना ससुरालीजन को मिली तो साला राम सिधारी को हार्ट अटैक आ गया। स्वजन अस्पताल लें जाते कि इससे पहले उनकी मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।