Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, लखनऊ की दूरी होगी कम; इन जिलों को होगा फायदा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण 5876 करोड़ की लागत से पूरा हुआ। यह जलालपुर से आजमगढ़ तक 91 किमी का मार्ग है जो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है। इससे गोरखपुर संतकबीरनगर आजमगढ़ और लखनऊ की दूरी कम होगी। 37 गांवों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे व्यापार को भी बढ़ावा देगा। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे।

आरपी सिंह, जलालपुर। बहुप्रतीक्षित गाेरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 5,876 करोड़ की लागत से पूरा हो गया है। लिंक एक्सप्रेस-वे पर शीघ्र ही वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। जनपद में लगभग 1,250 करोड़ रुपये की लागत से लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है। लिंक एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का संचालन शुरू होने से गोरखपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ समेत कई जनपदों की दूरियां कम हो जाएंगी। साथ ही लखनऊ की दूरी तय करने में भी समय की बचत होगी।
लिंक एक्सप्रेस-वे जलालपुर तहसील क्षेत्र जैतपुर गांव से निकलकर आजमगढ़ के सलारपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक लगभग 91 किलोमीटर की दूरी का यह मार्ग लोगों के लिए काफी मुफीद साबित होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यह 191 और 192 किलोमीटर पर मिलेगा, जिससे लोगों को राजधानी पहुंचने के लिए जाम और समय के झंझावतों से निजात मिलेगी।
जलालपुर के सेहरी गांव के पास से निकला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जिले की दो तहसील जलालपुर व आलापुर के 37 गांव से होकर गुजर रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण 5,887 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसमें अंबेडकरनगर जनपद में लगभग 43 किलोमीटर एक्सप्रेसवे गुजरा है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था दिलीप विल्डकान को सौंपी गई है। निर्माण गत दिवस ही पूरा हो गया, इसकी जानकारी यूपीडा को दी गई।
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ जनपद से इसका उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। वैसे वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है, लेकिन अधिकारिक तौर पर उद्घाटन होना शेष है। इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी, जिससे गोरखपुर से लखनऊ से दूरी कम होने के साथ-साथ गोरखपुर वाया बस्ती जाने में लगने वाले समय में लगभग एक से सवा घंटे की बचत होगी।
37 गांवों से गुजरा है एक्सप्रेस-वे
तहसील क्षेत्र जलालपुर के 19 गांव खानपुर हुसैनाबाद, मसोढ़ा, दुल्हूपुर, चौदहपरास, महगीपुर, पर्वतपुर, खालिसपुर गोदाम, अजमलपुर, हाफिजपुर, नत्थूपुर खुर्द, नूरपुर कला, मुस्कराई, सबरगाह, महमूदपुर ओदरपुर, सेहरी, शाहपुर, अंबरपुर, शिवपाल व ढाका से होकर एक्सप्रेसवे गुजरा है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र आलापुर के 18 गांव जैनपुर, बभनपुरा, सुल्तानपुर तप्पा हवेली, डड़वा, मदैनिया, सिकरौरा, कम्हरिया, सदौली, अहिरौली रानीमऊ, खरुवइयां, शंकरपुर तप्पा हवेली, चोरमरा कमाल, फुलवरिया, नसरुद्दीनपट्टी, टड़वा जलाल, तेंदुआई कला व तेंदुआई खुर्द से एक्सप्रेस वे गुजरा है।
व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर वाहनों के फर्राटा भरने से गोरखपुर, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बस्ती, सिद्धार्थनगर, लखनऊ की दूरियां कम हो जाएंगी। साथ ही पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा भी आसान हो जाएगी, इससे व्यापार में भी वृद्धि होगी। संतकबीरनगर जनपद में कपड़ा उद्योग का बड़ा बाजार है। माना जा रहा है कि टांडा कपड़ा उद्योग को भी इस लिंक एक्सप्रेस के संचालन से व्यापक लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।