नाश्ता न देने पर शिक्षिकाओं ने महिला रसोइया को पीटा, वीडियो वायरल
अंबेडकरनगर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भीटी में तैनात सहायक रसोइया की वहां की दो महि

अंबेडकरनगर: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भीटी में तैनात सहायक रसोइया की वहां की दो महिला शिक्षकों ने पिटाई कर दी। रसोइया का दोष सिर्फ इतना था कि उसने छात्राओं से पहले शिक्षकों को नाश्ता देने से मना कर दिया था।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भीटी का मामला है। इस पर पीड़िता ने तहरीर दी है। आरोपित शिक्षकों ने बच्चों के लिए बनाए गए नाश्ते को भी जमीन पर गिरा दिया। दोबारा नाश्ता बनाने के बाद बच्चों को दिया गया। घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। इसके बाद मामले को लेकर चर्चा है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 70 से अधिक बालिकाओं के रहने-खाने के साथ पढ़ाई की व्यवस्था है। शनिवार सुबह विद्यालय में छात्राओं के लिए सहायक रसोइया साधना दुबे पूड़ी-सब्जी बना रही थीं, तभी वहां तैनात सहायक अध्यापक नीतू सिंह एवं माधुरी अपने लिए थाली भरकर नाश्ता निकालने लगीं। छात्राओं को नाश्ता कम न पड़ जाए, इसलिए रसोइया ने थोड़ी देर रुकने के लिए कहा।
इस पर शिक्षिकाओं ने रसोइया की पिटाई शुरू कर दी। साथ ही पकाए गए नाश्ते को भी गिरा दिया। इस दौरान विद्यालय की वार्डन अर्चना पांडेय भी मौजूद रहीं। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की। पीड़िता ने घटना की तहरीर भीटी थाने में दी है। इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की गई है।
बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरा प्रकरण सीसी टीवी में कैद है। फुटेज देखा गया है, इसमें मारपीट की जा रही है। इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।