Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2025: गणेश महोत्सव की तैयारी पूरी, पंडालों में सज रही है बप्पा की मूर्तियां

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:25 AM (IST)

    अंबेडकरनगर में गणेश महोत्सव की धूम है। शहर से लेकर गांवों तक पंडाल सज चुके हैं जहां गणेश भगवान की मूर्तियाँ स्थापित की जाएंगी। बाज़ारों में मूर्तियों और पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। यह उत्सव 7 सितंबर तक चलेगा जिसमें आरती प्रसाद वितरण और झांकियों का आयोजन किया जाएगा। श्री बप्पा मोरिया गणपति पूजा समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

    Hero Image
    गणेश महोत्सव के दौरान पंडालों में सज रही गणेश जी की प्रतिमाएं। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। गणेश महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचल तक भव्य पंडाल सजाए जा रहे हैं। बुधवार को पंडालों में सिद्धि विनायक भगवान गणेश की प्रतिमाएं विराजमान होंगी।

    हर तरफ गणपति बप्पा मोरया के जयकारे की गूंज सुनाई देगी। महोत्सव चलेगा रविवार सात सितंबर तक चलेगा। बाजार में मूर्ति खरीदने वालों की भीड़ है।

    अकबरपुर में लोहिया चौक, दोस्तपुर तिराहा, अयोध्या मार्ग के साथ अन्य स्थानों पर बनने वाले पंडालों में गणपति प्रतिमाओं की स्थापना होगी। लोग 11 दिनों तक गणेश भगवान के प्रतिमा घर पर स्थापित करके पूजा अर्चना करेंगे।

    बीते वर्ष की तुलना में इस बार मूर्तियों की कीमतें बढ़ी हैं। मंगलवार को दिनभर पंडालों की सजावट के सामान से लेकर पूजन सामग्री, मिठाई व प्रसाद की खरीदारी के लिए दुकान पर भीड़ लगी रही। शहर में गणपति उत्सव के लिए शहर में तैयारी अंतिम दौर पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंडालों में सुबह शाम की आरती के साथ प्रसाद वितरण, झांकियां व जागरण जैसे आयोजन होंगे। श्री बप्पा मोरिया गणपति पूजा समिति गुरुद्वारा गली के अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता बताया कि प्रतिमा स्थापना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

    बुधवार को जागरण पूजा अर्चना के साथ प्रतिमा स्थापित होगी। पांच दिन तक यह महोत्सव मनाया जाएगा। इस बार इंदौर, कानपुर, गोंडा से कलाकार बुलवाकर झांकी निकल जाएगी।