Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkarnagar News: किसान का 50 हजार रुपये लेकर भागा गैंग्सटर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली मदद

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    विद्युतनगर में बैंक से पैसे निकालकर जा रहे किसान के झोले से 50 हजार रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। पहले भी एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। सीसीटीवी फुटेज और जांच के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    किसान का 50 हजार रुपये लेकर भागा गैंग्सटर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। बैंक से रुपये निकाल साइकिल में टांग घर जा रहे किसान के झोले से 50 हजार निकालकर भागने के मामले पुलिस ने दूसरे आरोपित गैंग्सटर को गिरफ्तार कर लिया है।

    अलीगंज के अशरफपुर शादीपुर गांव के ब्रह्मदीन वर्मा गत दो अप्रैल को दोपहर में एनटीपीसी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रुपये निकलने गए थे। बैंक से 50 हजार रूपया निकालकर झोले में रखकर साइकिल से घर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते में साइकिल किनारे खड़ी करके राकेश ट्रैक्टर वाले के पास बात करने चले गए। इसी बीच बाइक से पहुंचे दो युवकों ने झोले से रुपया निकालकर भाग गए थे। ब्रह्मदीन वर्मा वापस आकर देखा तो झोले से रुपया गायब था।

    आसपास के लोगों ने बाइक से आए दो युवकों के बारे में झोले से कुछ निकाल कर ले जाने की बात बताई थी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया था। पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी। सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम से आरोपितों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही थी।

    पुलिस ने मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी गोंडा जिले के थाना धानेपुर के मुडाडीहा बनाई के मनोज कुमार उर्फ नाटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फरार चल रहे दूसरे आरोपित गोंडा जिले के धानेपुर के गांव बल्दूपुरवा के सुभाष उर्फ खुद्दून को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह सम्हररिया चौराहे से दक्षिण हाइवे के किनारे से गिरफ्तार किया।

    आरोपित गोंडा जिले का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ गोंडा समेत अयोध्या जिले के विभिन्न स्थानों में गैंगस्टर एक्ट संग 15 मुकदमे पंजीकृत हैं। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।