अशरफपुर बरवां व सल्लाहपुर में बनेगा विद्युत उपकेंद्र
भीटी (अंबेडकरनगर) : कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के अशरफपुर बरवां व जलालपुर के सल्लाहपुर
भीटी (अंबेडकरनगर) : कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के अशरफपुर बरवां व जलालपुर के सल्लाहपुर इकबालपुर में छह करोड़ की लागत से 33/11 केवीए के दो नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना की जाएगी। शासन ने इसकी मंजूरी देते हुए विभाग को शीघ्र ही सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने का निर्देश दिया है। साथ ही बिजनेस प्लान के तहत सत्र 2018-19 में इसका निर्माण कार्य शुरू करने को कहा है। जिले की उक्त विधानसभा क्षेत्रों को यह सौगात कटेहरी के बसपा विधायक व नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा व जलालपुर के विधायक रितेश पांडेय के प्रयासों से मिली है। कटेहरी विधानसभा के उत्तरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों को अकबरपुर विद्युत उपकेंद्र के साउथ बेस्ट फीडर से की जाती है। यह लाइन करीब 50 किलोमीटर लंबी होने व अधिक भार होने के कारण लोगों को वर्षों से लो- वोल्टेज, ट्रि¨पग, फाल्ट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस फीडर पर 230 एम्पीयर का भार पड़ रहा है। कनेक्शन बढ़ने से फीडर पर भार अधिक पड़ रहा है और क्षमता के अनुरूप आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। अधिक भार के कारण लाइन में अक्सर खराबी आ जाती है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। यही स्थिति जलालपुर क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र के लोगों की है। स्थानीय लोगों की मांग पर उक्त विधायक द्वय ने समस्या से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दो माह पूर्व दिया था। उपकेंद्र की स्वीकृति के लिए विधायक द्वय ने दो माह पूर्व प्रस्ताव शासन को दिया था। शासन ने जनहित के इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी और संबंधित मंत्रालय को औपचारिकता पूर्ण करने का निर्देश दिया। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बसपा विधायकों को उपकेंद्र की स्वीकृति संबंधी जानकारी पत्र भेज कर दी है। अशरफपुर बरवां व सल्लाहपुर इकबालपुर में विद्युत उपकेंद्र के निर्माण की स्वीकृति शासन से हुई है। इस बावत विभागीय मंत्रालय से भी निर्देश प्राप्त हुआ है। प्रति उपकेंद्र तीन लाख की दर से छह लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। उपकेंद्र निर्माण के लिए शीघ्र ही भूमि की तलाश पूरी कर ली जाएगी। अर¨वद यादव, अधिशासी अभियंता
विद्युत वितरण खंड अकबरपुर, अंबेडकरनगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।