UP Crime News: शराब के नशे में पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या करने के बाद आरोपी फरार
अंबेडकरनगर में एक दुखद घटना घटी जहाँ एक पिता ने शराब के नशे में अपने 28 वर्षीय बेटे की कुदाल की बेंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना जैतपुर के चौदहप्राश गांव में हुई जहाँ सिधारी गौड़ ने अपने बेटे पवन के साथ विवाद के बाद यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, अंबेडकरनगर। शराब के नशे में पिता ने अपने ही बेटे की कुदाल की बेंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिता फरार हो गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
जैतपुर के चौदहप्राश गांव के मजरे गौड़ीयाना के सिधारी गौड़ अपने 28 वर्षीय पुत्र पवन के साथ रहता था। बीती गुरुवार की रात करीब 11 बजे दोनों के बीच शराब के नशे में विवाद हो गया।
आरोप है कि पिता ने बेटे पवन पर घर में रखी कुदाल की बेंट से हमला कर दिया। सिर पर कई वार किए, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके के फरार हो गया।
पड़ोसी हल्ला-गुहार सुनकर घर पहुंचे तो देखा कि पवन खून से लथपथ पड़ा है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पवन को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घर में पिता-पुत्र ही साथ रहते थे, दोनों में आए दिन होता था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार, घर में पिता-पुत्र ही रहते थे। मृतक की मां की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा है। अन्य भाई परदेस में रहते हैं। ग्रामीणों की माने तो दोनों शराब के नशे के आदी थे।
इसी को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद भी होता था। गुरुवार की रात भी दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी तो सिधारी ने गुस्से में आकर बेटे की हत्या कर दी।
थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना में प्रयुक्त कुदाल की बेंट को बरामद कर लिया गया है। मृतक के रिश्तेदारों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।