क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बने जिले के 17 युवा
युवा कल्याण विभाग में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के पद पर जनपद के 17 युवाओं ने सफलता प्राप्त की है।

अंबेडकरनगर : युवा कल्याण विभाग में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के पद पर जनपद के 17 युवाओं को नियुक्ति मिली है। इन्हें मुख्यमंत्री द्वारा आनलाइन दिया गया नियुक्ति पत्र डीएम सैमुअल पॉल ने सौंपा। जिला युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि इसे लेकर वे संबंधित जिले एवं ब्लाक का कार्यभार ग्रहण करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र लेने के लिए सूचित किया गया है। यहां एडीएम डा. पंकज वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया, यूथ आइकान प्रवीण गुप्त आदि उपस्थित रहे।
नियुक्ति पत्र पाकर खिले युवाओं के चेहरे : नियुक्ति पत्र पाए युवाओं में अकबरपुर तहसील के कर्मा जगदीशपुर गांव के सिटू सिंह, करतोरा गांव की रीना वर्मा, भिखारीपुर गांव की स्मृति प्रजापति, रसूलाबाद हौजापट्टी गांव की रोशनी श्रीवास्तव, बैरमपुर बरवां गांव के आलोक कुमार, आलापुर तहसील के सोलहवा कल्यानपुर गांव के नवनीत तिवारी, चोरमरा कमालपुर तेंदुआईकला गांव की गरिमा सिंह, सरावां गांव की रागिनी, केदरूपुर कल्याणपुर गांव के अभिषेक चौबे, भीटी तहसील के गांव रासलपारा धर्मगंज की प्रियंका यादव, टांडा तहसील के गांव भिकनापुर खासपुर के रितेश वर्मा, मुबारकपुर की कीर्ति उपाध्याय, फरीदपुर कला गांव के हेमंत वर्मा का चयन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ है।
पुलिस, लेखपाल व सचिव भी बने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी : पुलिस, लेखपाल और ग्राम सचिव की नौकरी कर रहे युवाओं ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पद पर सफलता हासिल की है। भीटी तहसील के करमपुर के माता प्रसाद जायसवाल ने पुलिस में सिपाही की नौकरी, टांडा तहसील के बेला महमदपुर गांव के अमन वर्मा ने नई दिल्ली में बाबू की नौकरी, रहीमपट्टी बरौरा सूरापुर गांव के उद्धव कुमार ने लेखपाल की नौकरी, जलालपुर तहसील के धवरूआ गांव की रश्मि यादव ने ग्राम विकास अधिकारी की नौकरी करने के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी का पद हासिल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।