UP News: पिस्टल से फायर कर किया क्रिकेट मैच उद्घाटन, VIP ड्यूटी में तैनात अर्द्धसैनिक बल पर मुकदमा;
क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन का फीता पिस्टल से फायरिंग करके काटने का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अर्द्धसैनिक बल के खिलाफ केस दर्ज किया है। दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पिस्टल से फायरिंग कर मैच के उद्घाटन का फीता काटता दिख रह है।
संवाद सूत्र, अंबेडकरनगर। क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन का फीता पिस्टल से फायरिंग करके काटने का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अर्द्धसैनिक बल के खिलाफ केस दर्ज किया है। दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पिस्टल से फायरिंग कर मैच के उद्घाटन का फीता काटता दिख रह है। इस दौरान आसपास काफी संख्या में खिलाड़ियों के साथ अन्य लोग भी खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार ने बताया कि वीडियो में जो व्यक्ति दिखाई पड़ रहा है। वह अहिरौली थाने के खेंवार गांव का संतोष कुमार सिंह है।
अवकाश पर आया था घर
वर्तमान में वह अर्द्धसैनिक बल दिल्ली में वीआइपी ड्यूटी में तैनात है। बीते दिनों अवकाश पर घर आया था। तभी एक क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने गया था, जहां फीता काटने के लिए उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था।
इसका वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया की हर्ष फायरिंग समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिस्टल का लाइसें निरस्त करने का पत्र उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है। दो लोगों का शांतिभंग में चालान भी किया गया है।