CM Yogi Adityanath in AmbedkarNagar : सीएम योगी आदित्यनाथ बाेले- उत्तर प्रदेश अब विकास और विरासत की पहचान
CM Yogi Adityanath in Ambedkarnagar मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिवबाबा धाम पर पार्टी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंच पर उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद पूर्व सांसद रितेश पांडे व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा मौजूद थे।

जारगण संवाददाता, अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब तीन घंटे के दौरे पर अंबेडकरनगर पहुंचे और सबसे पहले शिवबाबा धाम में दर्शन-पूजन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर 1184 करोड़ की 194 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ कृषक दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को 561.86 करोड़ रुपये की आर्थिक प्रदान की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवबाबा धाम के मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब विकास और विरासत उत्तर प्रदेश की पहचान बनी है। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगा और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था। भर्तियों में एक परिवार बोली लगता था, अब योग्यता के अनुसार युवाओं को नौकरी दी जा रही है। जिसकी जितनी योग्यता उसे उसी अनुरूप नौकरी मिल रही है। देश के किसी भी कोने में अब उत्तर प्रदेश का नागरिक पहचान का मोहताज नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू नहीं अग्रणी राज्य है। पहले यहां पर सरकारी नौकरियों में लूट घसोट होती थी, लेकिन अब पारदर्शिता से सभी काबिल लोगों को नौकरी दी जा रही है। अब उत्तर प्रदेश पूरी तरह से दंगामुक्त और अपराधमुक्त है। उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार किसानों के विकास के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर अन्नदाता को खुश रखने के हर प्रयास हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्नेयनाथ ने 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि किसानों को प्रदान की और लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। इस व्यवस्था में पहले केवल किसान आता था, बटाईदार नहीं आता था, कृषि श्रमिक नहीं आता था। हम किसान को भी देंगे, बटाईदार को देंगे, श्रमिक को भी पांच लाख रुपये तक की सहायता देंगे। किसानों के ऊपर किसी प्रकार का संकट नहीं आने देंगे। रुपयों की कमी नहीं है। किसानों को सभी योजनाओं का लाभ देंगे। पर जनपद में 431 परिवारों को चेक दिया गया।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कृषकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्र व राज्य की योजनाओं का लाभ अब सीधे पात्र लोगों को मिल रहा है।
सीएम ने कहा कि कुछ लोग हमें जाति के नाम पर बांट रहे है। झूठा दिलासा दे रहे है। उत्तर प्रदेश अब विकास की ओर अग्रसर है। यह भाजपा के डबल इंजन की सरकार है। शिवबाबा धाम में पर्यटन विकास के कार्य हो रहे हैं। त्रेतायुग के पहले से श्रवण धाम अंबेडकरनगर के विरासत से जुड़ा है। श्रवण धाम का पर्यटन विकास हो रहा है। आज हम एक नए भारत में है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत विकास भी करता है और विरासत पर गौरव की अनुभूति भी करता है। विकास यहां सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल के नाम, पर्यटन में अयोध्या के नाम पर, काशी में काशी विश्वनाथ के नाम व शिवबाबा और श्रवण धाम के नाम पर विकास करता है। ये सब देख रहे हैं। वर्ष 2017 के पहले ये सपना था। आज देश को भी पहचान दे रहा है।
उत्तर प्रदेश और देश का नाम दुनिया के अंदर स्थापित करने का काम किया है। लगातार सरकार कुछ न कुछ कर रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार राजस्व वादों के निस्तारण को एक समय सीमा तय की है। तय समय सीमा में कार्य नहीं हो रहा है तो जिसको करना था, उसकी जवाबदेही तय हो रही है। वहीं दूसरी तरह कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करेगा, बेटी और व्यापारी की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा तो कानून का डंडा उसको ऐसे चपेटे में लेगा, जिसको उसने कभी सोचा नहीं होगा। आज उसी का परिणाम है कि पिछले आठ वर्ष में उत्तर प्रदेश के अंदर दंगा नहीं हुआ है।
उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। विकासशील नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। आप याद करिए उत्तर प्रदेश की पहचान दंगों के रूप में जानी जाती थी, गुंडागर्दी हुआ करती थी, अर्थव्यवस्था के रूप में बीमारू राज्य माना जाता था। आज बीमारू राज्य नहीं देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था का राज्य है। भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में इसने अपनी पहचान बनाई है। आज उत्तर देश के नौजवान के सामने पहचान का संकट नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को लेकर निकला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में अब बेटियां और व्यापारी सुरक्षित हैं, अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले नौकरियों में लूट-खसोट होती थी, लेकिन अब बिना भेदभाव के पारदर्शिता से रोजगार मिल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार में हर वर्ग का समावेशी विकास हो रहा है और बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश अब बीमारू नहीं बल्कि विकासशील और अग्रणी राज्य है।
सीएम ने यहां 1184 करोड़ रुपये की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम योगी ने 11 चिकित्सकों, 69 पंचायत सहायकों, 70 आशा बहुओं व 183 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया। स्वयं सहायता समूहों व युवा उद्यमियों को ऋण वितरित किया। श्रमिकों के आश्रितों को सहायता राशि, आयुष्मान कार्ड वह आवास की चाबी सौंपी। सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 11,690 आश्रित परिवारों को 561 करोड़ रुपये की सहायता राशि का वितरण भी किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार उन परिवार के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगी है।
अकबरपुर व टांडा बस स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा
सीएम ने शिवबाबा धाम पर जनसभा को संबोधित करते हुए एमएलसी डा. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर अकबरपुर बस स्टेशन का नाम शिवबाबा धाम पर करने और टांडा बस स्टेशन का नाम स्वर्गीय जयराम वर्मा के नाम परकरने की घोषणा की है। इसके अलावा भीटी में अग्निशमन केंद्र, नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए प्रक्रिया पूर्ण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि शिव बाबा धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है और इसकी विरासत को संरक्षित रखते हुए आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं।
शिवबाबा धाम पर उनका पार्टी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंच पर उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, पूर्व सांसद रितेश पांडे व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।