Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM योगी ने कांग्रेस नेताओं को कहा 'एक्सीडेंटल हिंदू', बोले- आज PoK वाले भी बनना चाहते हैं भारत का हिस्सा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 12:28 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर नगर में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा आज पीओके वाले भी भारत में शामिल होना चाहते हैं।

    Hero Image
    CM योगी ने कांग्रेस नेताओं को कहा 'एक्सीडेंटल हिंदू', बोले- आज POK वाले भी बनना चाहते हैं भारत का हिस्सा

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर नगर में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया।

    योगी ने आगे कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर पर बात करते हुए कहा- आज कश्मीर में उपद्रव नहीं हो रहा है, आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मांग होती है कि हमें भी भारत का हिस्सा बनाइए, हम भी भारत के साथ शामिल होना चाहते हैं। पाकिस्तान के साथ कोई खड़ा नहीं होना चाहता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी ने कांग्रेस नेताओं को बताया एक्सीडेंटल हिंदू

    एक दिन पहले सोमवार को सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा- कांग्रेसी नेता कुछ समय पहले तक अपने आप को एक्सीडेंटल हिंदू बताते थे। आज वही लोग गीताप्रेस गोरखपुर को मिल रहे पुरस्कार का विरोध कर रहे हैं।

    इन योजनाओं का लोकार्पण

    लोक निर्माण विभाग के 37 कार्यों के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग की पांच, स्वास्थ्य की सात, पंचायतीराज विभाग की 500, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, जल निगम नगरीय के एक-एक कार्य प्रमुख हैं। सहकारिता विभाग व गृह विभाग की दो-दो, ग्राम्य विकास विभाग की 563, ग्रामीण अभियंत्रण के 10 कार्यों का लोकार्पण सीएम के हाथों हुआ। इन परियोजनाओं की लागत 260 करोड़ रुपये है।

    इन योजनाओं का शिलान्यास

    लोक निर्माण विभाग की 39, पंचायतीराज विभाग की 137, जल निगम ग्रामीण की 223, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की 65, बेसिक शिक्षा विभाग की चार, स्वास्थ्य विभाग की 103, नलकूप खंड विभाग की दो, ग्राम्य विकास विभाग की 599, गृह विभाग की 15, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 10, विद्युत विभाग के 12 कार्यों का शिलान्यास। इनकी कुल लागत 951 करोड़ 95 लाख रुपये है।