Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान, मध्यम वर्ग व व्यापारी के लिए खास है आम बजट

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Feb 2019 09:40 PM (IST)

    अंबेडकरनगर : केंद्र सरकार का आम बजट देश के आम लोगों के लिए बेहद खास रहा। इसमें कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान, मध्यम वर्ग व व्यापारी के लिए खास है आम बजट

    अंबेडकरनगर : केंद्र सरकार का आम बजट देश के आम लोगों के लिए बेहद खास रहा। इसमें किसानों, मध्यमवर्गीय परिवारों, नौकरीपेशा लोगों के साथ व्यापारियों को भी लाभ मिला है। सत्तापक्ष, किसान, महिला, व्यापारी सहित समाज से सभी लोग इस बजट की सराहना कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष ने इसे चुनावी बजट बता कर भाजपा सरकार की चुटकी ली। बजट को देखने के लिए महिलाएं, नौजवान सभी टीवी पर नजर बनाए रहे। बजट में आयकर छूट, बैं¨कग, कृषि व किसानों को विशेष पैकेज दिया गया है। बजट पर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------------

    छोटी नौकरी व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बजट बेहतर है। इससे आने वाले समय में लोगों को इसका लाभ मिलेगा। टैक्स में राहत मिलने से नौकरी पेशा लोगों को भी राहत प्रदान करने की कोशिश की गई है।

    डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, चिकित्सक

    -चित्र : 1 एएमबी 16

    --------------------

    केंद्र के बजट में टैक्स छूट से समाज के मध्यम वर्ग को विशेष राहत मिली है। वहीं किसानों को भी राहत देने का प्रयास किया गया है। फिलहाल चुनाव का भी ध्यान बजट में रखा गया है।

    विवेक कुमार तिवारी, संविदा कर्मचारी

    -चित्र : 1 एएमबी 17

    ------------------------

    बजट में किसानों के साथ महिलाओं, किसानों को विशेष लाभ देने का प्रयास किया गया है। ग्रामीण महिलाओं को उज्जवला, आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है।

    संध्या ¨सह, स्वास्थ्य कर्मचारी

    -चित्र : 1 एएमबी 18

    ------------------

    किसानों के लिए बहुत ही अच्छा बजट है। कम आय वाले किसानों को जो प्रति वर्ष छह हजार रुपये देने की बात कही गई है। इससे खेती-बाड़ी में अच्छा अवसर मिलेगा। वहीं गायों के पालन करने के लिए भी सरकार ने बजट में प्राविधान किया है।

    मंशाराम, कृषक

    -चित्र : 1 एएमबी 19

    -----------------

    इस बजट में किसानों की आय दो गुना करने करने के क्रम में यह बजट पत्थर की लकीर साबित हो रहा है। गायों को बचाने के लिए भी बजट में पूरा प्राविधान रखा गया है।

    सतीराम, कृषक

    -चित्र : 1 एएमबी 20

    ----------------

    केंद्र सरकार के इस बजट से व्यापारियों को काफी राहत मिली है। इसमें टैक्स व अन्य राहत प्रदान किया जा रहा है। सरकार आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए अच्छा बजट प्रस्तुत किया है।

    अनिल अग्रहरि, व्यापारी नेता

    -चित्र : 1 एएमबी 21

    --------------------

    बजट में युवाओं को भी ध्यान दिया गया है। इसमें किसान, व्यापारी, महिला, मध्यम वर्गीय परिवार आदि को विशेष लाभ प्रदान करने का प्रयत्न किया गया है। बजट लाभप्रद है।

    संतोष कुमार, व्यापारी

    -चित्र : 1 एएमबी 22

    ----------------------

    मोदी सरकार ने बजट में व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत दी। इसके तहत पांच लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह सीमा 2.5 लाख रुपये थी। स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। अगर टैक्स पेयर्स बचत करते हैं तो 6.5 लाख रुपये तक की उनकी इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। व्यापार मंडल सरकार के इस फैसले की सराहना करता है

    शुभम अग्रहरि,

    जिलाध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल

    -चित्र : 1 एएमबी 23

    -------------------------

    मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय, नौकरीपेशा, पेंशनर को राहत दिया गया है। वर्ष 2019 का बजट एक बार यह साबित कर दिया है कि गरीब, किसान, युवाओं के सपने व आकांक्षाओं को समर्पित है। इससे तीन करोड़ कर दाताओं को राहत मिलेगा वहीं बचत निवेश करने में 6.5 लाख तक आयकर मुक्त कर दिया गया ह । टैक्स व जीएसटी में लाभार्थियों का दायरा बढ़ाया गया है। इससे आम लोगों को विशेष राहत मिलेगी।

    विमलेंद्र प्रताप ¨सह मोनू,जिला मंत्री भाजपा

    -चित्र : 1 एएमबी 24

    -----------------

    यह बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है। कांग्रेस की शुरूआत देखकर भाजपा ने यह बजट पेश किया है। इससे लंबे समय तक आम लोगों को लाभ नहीं मिलने वाला है।

    अजय कुमार ¨सह उर्फ कप्तान ¨सह

    कांग्रेस प्रदेश सचिव

    -चित्र : 1 एएमबी 26

    ---------------------

    यह बजट निराशाजनक व चुनावी बजट है। इससे किसानों, बेरोजगारों, व्यापारियों का भला होने वाला नहीं है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार का यह एक जुमला वाला बजट है।

    हीरालाल यादव

    एमएलसी समाजवादी पार्टी

    -चित्र : 1 एएमबी 25

    ------------------

    किसानों, गरीबों को निराश करने वाला है यह बजट। इससे गांव गरीब को लाभ मिलने वाला नहीं है। लोकसभा चुनाव में आम लोगों को प्रभावित करने के लिए यह बजट पेश किया गया है।

    त्रिभुवन दत्त, पूर्व सांसद

    -चित्र : 1 एएमबी 27

    ---------------------बजट में महिलाओं, किसानों के साथ व्यापारियों व मझोले परिवार के लिए अच्छा है। इसका लाभ मिलने से आम लोगों को लाभ मिलेगा।

    दीपिका बंका, गृहणि

    -चित्र : 1 एएमबी 28

    ------------------------

    बजट से किसानों को राहत मिलने वाला नहीं है। यह चुनावी बजट है। चार वर्ष तक किसानों की याद नहीं आई। इस बजट में किसानों को याद करने से भाजपा का भला होने वाला नहीं है।

    शिव प्रसाद यादव,

    ब्लॉक प्रमुख भीटी

    -चित्र : 1 एएमबी 29

    --------------

    बजट में मझोले व छोटे किसानों को छह हजार सालाना देकर केंद्र सरकार ने उन्हें खाद, बीज, पानी की तात्कालिक जरूरत पूरी करने की दिशा में अहम योगदान दिया है। इससे किसान अपनी फसल की उपज को औने-पौने दाम म ं बेचने से बच सकेगा।

    बब्बन तिवारी, किसान

    -चित्र : 1 एएमबी 30

    -----------

    बजट में आयकर की सीमा ढाई लाख से पांच लाख कर केंद्र सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। इससे होने वाली बचत बच्चों के बेहतर पढ़ाई लिखाई में सहायक होगी।

    राकेश पांडेय, शिक्षक

    -चित्र : 1 एएमबी 31

    --------------

    बजट में जीएसटी पंजीकृत कारोबारियों को बैंकों से लिए जाने वाले व्यवसायिक लोन पर ब्याज में दो फीसदी की सब्सिडी दिए जाने के प्राविधान की सराहना करते हुए बजट को समावेशी बताया।

    -चित्र : 1 एएमबी 32

    संजय साहू, व्यापारी------------------------------फोटो : 1 एएमबी- 33-

    भाजपा सरकार का यह बजट झूठ का पु¨लदा है। जिस तरह सरकार के वादे पूरे नहीं हुए इसी तरह यह भी सब्जबाग है। सरकार ने किसानों की फसलों का उचित मूल्य नहीं दिया, उल्टे उन्हें मजदूर बना दिया।

    -जयशंकर पांडेय, पूर्व विधायक सपा