बारिश में टूटा पुल और गिरीं दीवारें, बालिका समेत दो लोगों की मौत
तीन दिनों से रिमझिम और झमाझम बारिश जारी है। महरुआ और हंसवर में कच्चा मकान गिरने से हादसे हुए।

अंबेडकरनगर : तीन दिनों से रिमझिम और झमाझम बारिश जारी है। महरुआ और हंसवर में कच्चे घरों के गिरने से एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। लाखों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा सुलतानपुर जनपद को जोड़ने वाले मार्ग के पुलिया का एक हिस्सा भी गिर गया है। इससे आवागमन बाधित है। एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि मृतकों को आपदा राहत कोष से मदद दी जा रही है। संपत्ति नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। राहत के तौर पर पीड़ित परिवारों को राशन भी मुहैया कराया जा रहा है।
भीटी संसू के मुताबिक महरुआ थाना के गांव रामनगर कर्री तौकला में बीती रात राकेश धुरिया के घर की मिट्टी की दीवार रिमझिम बारिश के बीच गिर गई। इसके नीचे दबने से पड़ोसी अर्जुन की पुत्री राधा की मौत हो गईं। वहीं इसकी सगी बहने नेहा और सोनी घायल घायल हुई हैं। भीटी के तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने बताया कि मृतका के परिवारजन को चार लाख रुपये दैवीय आपदा से दिया जा रहा है। इसके अलावा महरुआ थाने के सिलावट गांव में भी शिवकुमार विश्वकर्मा के घर मिट्टी की दीवार गिर गई है। इसमें हजारों की संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
टांडा संसू के मुताबिक हंसवर थाना के रायपुर गांव में राजमन यादव के घर मिट्टी की दीवार पड़ोसी के छप्पर पर गिर गई। इसके नीचे सोए फूलचंद की दबने से मृत्यु हो गई । टांडा एसडीएम अभिषेक पाठक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर चार लाख रुपये दैवीय आपदा से अगले 24 घंटे में देने का वादा किया है।
किछौछा संसू के मुताबिक नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में बारिश के दौरान खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। पशु स्वामी दरगाह निवासी राशिद ने बिजली विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।
-शाही पुल टूटा, आवागमन बाधित-
संसू, बेवाना : लगातार बारिश के चलते बेवाना थाना के पास सुलतानपुर को जोड़ने वाले शाही पुल का बड़ा हिस्सा सुबह करीब चार बजे ढह गया। नीचे की मिट्टी खिसकने से चौड़ी दरारें फटी हैं। इससे बड़े वाहनों आवागमन बाधित हो गया है। अकबरपुर एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे और आवागमन रोकते हुए बैरीकेडिग कराई। इसी पुल के सहारे दोनों जिलों में बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। मझुई नदी पर बने इस पुल का निर्माण लगभग 150 वर्ष पहले हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।