Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkar Nagar: बस में घुसकर युवकों पर हमला, मची अफरा-तफरी; घटना से लोगों में दहशत

    By omkar vermaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 06:02 PM (IST)

    Ambedkar Nagar प्रयागराज जाने वाली प्राइवेट बस में बैठे युवक पर अराजकतत्वों ने ईंट व राड से हमला कर घायल कर दिया। बस से नीचे उतार कर उसकी जमकर पिटाई क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ambedkar Nagar: बस में घुसकर युवकों पर हमला, मची अफरा-तफरी : जागरण

    अंबेडकरनगर, जागरण संवाददाता: प्रयागराज जाने वाली प्राइवेट बस में बैठे युवक पर अराजकतत्वों ने ईंट व राड से हमला कर घायल कर दिया। बस से नीचे उतार कर उसकी जमकर पिटाई की। हमले में दो लोग घायल हुए है। हमले से अन्य यात्री सहम गए। पुलिस जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलापुर के रामनगर बाजार से प्रतिदिन प्रयागराज के लिए प्राइवेट बस जाती है। बुधवार को बस जाने की तैयारी में थी। बाइक से पहुंचे अराजकतत्व घुस गए और बस में भाई प्रवीण व बहन के साथ बैठे आरिबपुर के युवक प्रशांत चतुर्वेदी पर हमला बोल दिया।

    घटना से लोगों में दहशत

    आरोप है कि जान से मारने की नियत से प्रशांत को बस से घसीट कर नीचे उतार ले गए और राड व ईंट से पिटाई कर घायल कर दिया। बीच-बचाव में प्रवीण भी घायल हो गया। बाद में बस के खलासी के सहयोग से अराजकतत्वों को भागने का मौका मिल गया। खलासी भी मोबाइल स्विच आफ कर भाग गया। सरेबाजार दोपहर में हुई घटना से लोगों में दहशत है।

    मौके पर पीड़ित पक्ष के स्वजन व अन्य लोगों की भीड़ पहुंच गई। खलासी की भूमिका को लेकर आक्रोशित भीड़ बस पर अपना गुस्सा उतारती, लेकिन स्वजन के समझाने के बाद लोग शांत हुए। बस को सुरक्षित थाने तक पहुंचाया गया।

    आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश 

    घायल प्रशांत की तहरीर पर जहांगीरगंज में मुख्य आरोपित लखनडीह गांव के प्रदीप यादव, बस के खलासी के अलावा तीन अज्ञात के विरुद्ध बलवा, जान से मारने का प्रयास, मारपीट, धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

    एक नामजद आरोपित सहित तीन अन्य के विरुद्ध तहरीर

    नामजद एक आरोपित सहित तीन अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने बताया कि घायल का मेडिकल के साथ अन्य कार्रवाई की जा रही है।