Move to Jagran APP

Ambedkar Nagar: बस में घुसकर युवकों पर हमला, मची अफरा-तफरी; घटना से लोगों में दहशत

Ambedkar Nagar प्रयागराज जाने वाली प्राइवेट बस में बैठे युवक पर अराजकतत्वों ने ईंट व राड से हमला कर घायल कर दिया। बस से नीचे उतार कर उसकी जमकर पिटाई की। हमले में दो लोग घायल हुए है। हमले से अन्य यात्री सहम गए। पुलिस जांच में जुट गई है।

By omkar vermaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANPublished: Wed, 08 Feb 2023 06:02 PM (IST)Updated: Wed, 08 Feb 2023 06:02 PM (IST)
Ambedkar Nagar: बस में घुसकर युवकों पर हमला, मची अफरा-तफरी; घटना से लोगों में दहशत
Ambedkar Nagar: बस में घुसकर युवकों पर हमला, मची अफरा-तफरी : जागरण

अंबेडकरनगर, जागरण संवाददाता: प्रयागराज जाने वाली प्राइवेट बस में बैठे युवक पर अराजकतत्वों ने ईंट व राड से हमला कर घायल कर दिया। बस से नीचे उतार कर उसकी जमकर पिटाई की। हमले में दो लोग घायल हुए है। हमले से अन्य यात्री सहम गए। पुलिस जांच में जुट गई है।

loksabha election banner

आलापुर के रामनगर बाजार से प्रतिदिन प्रयागराज के लिए प्राइवेट बस जाती है। बुधवार को बस जाने की तैयारी में थी। बाइक से पहुंचे अराजकतत्व घुस गए और बस में भाई प्रवीण व बहन के साथ बैठे आरिबपुर के युवक प्रशांत चतुर्वेदी पर हमला बोल दिया।

घटना से लोगों में दहशत

आरोप है कि जान से मारने की नियत से प्रशांत को बस से घसीट कर नीचे उतार ले गए और राड व ईंट से पिटाई कर घायल कर दिया। बीच-बचाव में प्रवीण भी घायल हो गया। बाद में बस के खलासी के सहयोग से अराजकतत्वों को भागने का मौका मिल गया। खलासी भी मोबाइल स्विच आफ कर भाग गया। सरेबाजार दोपहर में हुई घटना से लोगों में दहशत है।

मौके पर पीड़ित पक्ष के स्वजन व अन्य लोगों की भीड़ पहुंच गई। खलासी की भूमिका को लेकर आक्रोशित भीड़ बस पर अपना गुस्सा उतारती, लेकिन स्वजन के समझाने के बाद लोग शांत हुए। बस को सुरक्षित थाने तक पहुंचाया गया।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश 

घायल प्रशांत की तहरीर पर जहांगीरगंज में मुख्य आरोपित लखनडीह गांव के प्रदीप यादव, बस के खलासी के अलावा तीन अज्ञात के विरुद्ध बलवा, जान से मारने का प्रयास, मारपीट, धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

एक नामजद आरोपित सहित तीन अन्य के विरुद्ध तहरीर

नामजद एक आरोपित सहित तीन अन्य के विरुद्ध तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने बताया कि घायल का मेडिकल के साथ अन्य कार्रवाई की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.