Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर हाउस ब्रांड की शराब का रैपर व बारकोड नकली

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 May 2021 10:12 PM (IST)

    गोरखपुर जनपद में बनती असली पावर हाउस ब्रांड शराब जहरीली शराब की शीशियों के जरिए तलाश रहे आरोपित

    Hero Image
    पावर हाउस ब्रांड की शराब का रैपर व बारकोड नकली

    अंबेडकरनगर: जलालपुर तहसील क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। घटनास्थल से बरामद पावर हाउस ब्रांड की शराब की शीशियों का परीक्षण कर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इसे नकली बताया है। इन शीशियों पर लगा रैपर व बारकोड का मिलान नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर हाउस ब्रांड की असली देशी शराब गोरखपुर जनपद में बनती है। यहीं से बारकोड डालकर इसकी आपूर्ति की जाती है। आबकारी विभाग के माध्यम से लाइसेंसी थोक तथा फुटकर विक्रेताओं तक पहुंचने वाली इस शराब के रैपर और बारकोड से विभागीय अधिकारी परीक्षण करते हैं। वहीं नकली शराब बनाने वाले इसी की नकल करते हैं। इनके पास बारकोड नहीं रहता है। इसके जरिए ही आसानी से पहचान हो जाती है।

    जलालपुर तहसील के गांवों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद हुई शराब की शीशियों पर लगे रैपर व बारकोड नकली हैं। इसके आधार पर जांच कर आरोपितों को तलाश रहे हैं।

    बंद शराब की दुकान में चोरी का मुकदमा दर्ज

    अंबेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के निबियहवा पोखरा स्थित देशी शराब की दुकान में चोरी होने का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बरवा नासिरपुर निवासी सुभाषचंद्र यादव की सड़क किनारे निबियहवा पोखरा स्थित शराब की दुकान है। गत आठ मई को चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 2502 पौव्वा पार कर दिया।

    ठेकेदार की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने निरीक्षण किया और अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि विवेचना उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को सौंपी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner