शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी घर से फरार
अंबेडकरनगर के जलालपुर में एक युवती ने अभिषेक यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कटका में एक युवक ने युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
संवाद सूत्र, जलालपुर। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस युवती का मेडिकल परीक्षण करा रही है। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
जलालपुर के एक गांव की युवती जैतपुर के एक गांव में अपने ननिहाल में रहती है। जहांगीरगंज का युवक अभिषेक यादव ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर दो साल तक उनका यौन शोषण करता रहा और बाद में शादी से मुकर गया। इसके बाद वह फरार हो गया। पीड़िता ने जैतपुर में तहरीर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक अभिषेक यादव के विरुद्ध झांसा देकर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
युवती का अश्लील फोटो प्रसारित
युवती का अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटका के एक गांव की युवती के स्वजन के मुताबिक महमूदपुर गांव का बलराम ने युवती के नाम की फेंक आइडी चलाता है। फेसबुक पर अश्लील फोटो प्रसारित करता है और फोन करके अश्लील हरकत करता है। मना करने पर गाली देता है। शादी नहीं होने देने और भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है। युवती के स्वजन ने पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।